रायगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को रायगढ़ में भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुए. यहां खड़गे ने भरे मंच से पीएम मोदी से अपील की कि वो मणिपुर पर गौर करें. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी वहां नहीं जा रहे हैं. पीएम से मेरी विनती है कि वो मणिपुर पर गौर करें.
खड़गे की पीएम से अपील: दरअसल, रायगढ़ में आयोजित भरोसे का सम्मेलन के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, "मैं पीएम मोदी से विनती करूंगा कि वो मणिपुर जाएं. लोगों से मिलें. मणिपुर में दंगे हो रहे हैं. वहां लोगों को मारा जा रहा है. महिलाओं को नंगा करके घूमाया जा रहा है. वहां मोदी जी नहीं जा रहे हैं. वो छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. राजस्थान जा रहे हैं, कर्नाटक जा रहे हैं. लेकिन मणिपुर नहीं जा रहे हैं. मणिपुर को लेकर पीएम मोदी हिम्मत हार रहे हैं. मणिपुर की स्थिति को सुलझा नहीं रहे हैं. हमारे नेता राहुल गांधी मणिपुर जाकर आ गए. कई सांसद लोग जाकर आ गए. आपके पास सुरक्षा है. लेकिन आप मणिपुर नहीं जा रहे हैं. आप क्यों डर रहे हैं? आप छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान की एक सभा को कम करके मणिपुर से होकर आइए."
मणिपुर में मई महीने से जारी है हिंसा : 3 मई से ही मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. यहां दो समुदाय मैतेई और कुकी के बीच हिंसक झड़प हो रही है. कुछ दिनों पहले ही कुकी समुदाय की दो महिलाओं को मैतेई समुदाय के पुरुषों में नंगा परेड करवाया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में आने पर पूरे देश में हिंसा के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है. हर वर्ग के लोगों ने उस वीडियो को देखने के बाद नाराजगी जाहिर की. मणिपुर में मैतेई समाज की मांग है कि कुकी समुदाय की तरह ही राज्य में इन्हें एसटी का दर्जा दिया जाए.