ETV Bharat / bharat

Male Wild Elephant Killed : कोयंबटूर में करंट से जंगली हाथी की मौत - COIMBATORE tamil nadu

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में एक बिजली के पोल से हाथी के टकरा जाने और पोल के टूट जाने से वह करंट की चपेट में आ गया. इससे हाथी की मौत हो गई. मामले में वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

Wild elephant dies of electrocution in Coimbatore
कोयंबटूर में करंट से जंगली हाथी की मौत
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 3:57 PM IST

चेन्नई : कोयंबटूर के पास करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई. बताया जाता है कि कोयंबटूर जिले के पश्चिमी घाट के जंगल में जंगली हाथियों के अलावा कई जंगली जानवर रहते हैं. वहीं कई बार भोजन और पानी की तलाश में ये जानवर रात में गांवों में आ जाते हैं. इसी क्रम में पेरियानाइकनपालयम वन अभ्यारण्य के अंर्तगत थडगाम जंगल से बीती रात एक जंगली नर हाथी बाहर आ गया. इतना ही नहीं यह हाथी पुच्च्युर की हाई टेक सिटी इलाके में काफी देर तक घूमता रहा.

दूसरी जंगली हाथी के घूमने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का अमला उसे भगाने में जुट गया. इस दौरान हाथी पेरियानाइकनपालयम में कुरुवम्मा मंदिर के पास पहुंच गया था. इसी बीच हाथी बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे बिजली की खंभा टूटकर हाथी पर गिर गया. फलस्वरूप करंट लगने से हाथी की मौत हो गई. हालांकि वन विभाग ने तुरंत बिजली बोर्ड को घटना की सूचना दी, लेकिन बिजली आपूर्ति बंद किए जाने तक हाथी की मौत हो चुकी थी.

वहीं वन विभाग ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि जिस स्थान पर हाथी की मौत हुई है वह वन क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर दूर एक निजी स्वामित्व वाली बंजर भूमि है जो कृषि उपयोग में नहीं है. फिलहाल वन विभाग के द्वारा घटना की जांच की जा रही है. और हाथी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके साथ ही तमिलनाडु में हाथियों को लगातार हो रही मौत से पर्यावरणविदों में शोक की लहर है. इससे पहले धर्मपुरिन जिले के मारहंदहल्ली में बिजली के झटके में 2 मादा हाथी और एक हाथी की मौत हो गई थी. वहीं दूसरा मामले में धर्मपुरी में करंट लगने से एक और हाथी की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - Elephant dies: तमिलनाडु में करंट लगने से हाथी की मौत, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

चेन्नई : कोयंबटूर के पास करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई. बताया जाता है कि कोयंबटूर जिले के पश्चिमी घाट के जंगल में जंगली हाथियों के अलावा कई जंगली जानवर रहते हैं. वहीं कई बार भोजन और पानी की तलाश में ये जानवर रात में गांवों में आ जाते हैं. इसी क्रम में पेरियानाइकनपालयम वन अभ्यारण्य के अंर्तगत थडगाम जंगल से बीती रात एक जंगली नर हाथी बाहर आ गया. इतना ही नहीं यह हाथी पुच्च्युर की हाई टेक सिटी इलाके में काफी देर तक घूमता रहा.

दूसरी जंगली हाथी के घूमने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का अमला उसे भगाने में जुट गया. इस दौरान हाथी पेरियानाइकनपालयम में कुरुवम्मा मंदिर के पास पहुंच गया था. इसी बीच हाथी बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे बिजली की खंभा टूटकर हाथी पर गिर गया. फलस्वरूप करंट लगने से हाथी की मौत हो गई. हालांकि वन विभाग ने तुरंत बिजली बोर्ड को घटना की सूचना दी, लेकिन बिजली आपूर्ति बंद किए जाने तक हाथी की मौत हो चुकी थी.

वहीं वन विभाग ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि जिस स्थान पर हाथी की मौत हुई है वह वन क्षेत्र से करीब एक किलोमीटर दूर एक निजी स्वामित्व वाली बंजर भूमि है जो कृषि उपयोग में नहीं है. फिलहाल वन विभाग के द्वारा घटना की जांच की जा रही है. और हाथी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके साथ ही तमिलनाडु में हाथियों को लगातार हो रही मौत से पर्यावरणविदों में शोक की लहर है. इससे पहले धर्मपुरिन जिले के मारहंदहल्ली में बिजली के झटके में 2 मादा हाथी और एक हाथी की मौत हो गई थी. वहीं दूसरा मामले में धर्मपुरी में करंट लगने से एक और हाथी की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें - Elephant dies: तमिलनाडु में करंट लगने से हाथी की मौत, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.