कोयंबटूर : एक केला फार्म में बिजली का करंट लगने से हाथी की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के यहां बाहरी इलाके में वरपालयम में एक खेत की बिजली की बाड़ के पास एक नर हाथी को बिजली का झटका लगा. कुछ स्थानीय लोगों ने देखा कि हाथी मृत पड़ा हुआ है और उसकी सूड़ में बाड़ की तार लिपटी हुई है. फिर पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया.
यह भी पढ़ें- शिवसागर जलाशय में तैरते सांभर का देखें वीडियो
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि केले के बागानों से ढका खेत मनोहरन का है और अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार तीन हाथी सुबह 4 बजे के आसपास खेत में घुस गए थे. हालांकि 12 साल की उम्र के एक हाथी ने एक बड़ी बैटरी से जुड़े बाड़ के तार को उठा लिया जिससे उसकी मौत हो गई.