ETV Bharat / bharat

मेडिकल इमरजेंसी की वजह से जेद्दा से मलेशिया जा रहे विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग

author img

By

Published : May 19, 2023, 3:41 PM IST

मेडिकल इमरजेंसी की वजह से सऊदी अरब के जेद्दा से मलेशिया के कुआलालंपुर जा रहे एयर एशिया के विमान की आपात लैंडिंग कराई गई. वहीं यात्री की गंभीरता को देखते हुए चेन्नई हवाई अड्डे के आव्रजन अधिकारियों ने मानवीय आधार पर इंडोनेशियाई यात्री को एक आपातकालीन चिकित्सा वीजा जारी किया. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए क्रॉम्पेट सरकारी अस्पताल भेजा गया. जहां उनका गहन इलाज चल रहा है.

emergency landing in chennai
विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग

चेन्नई: सऊदी अरब के जेद्दा से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर जा रहे एयर एशिया के विमान की एक यात्री की तबियत खराब हो जाने की वजह से चेन्नई में इमरजेंसी लैडिंग कराई गई. चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक एयर एशिया का यात्री विमान गुरुवार शाम (18 मई) को 278 यात्रियों को लेकर जेद्दा से मलेशिया का राजधानी कुआलालंपुर जा रहा था. इसी दौरान विमान में यात्रा कर रहे इंडोनेशिया के बुहारी डीटी जिंटो (64) के सीने में अचानक दर्द होने लगा. उस समय विमान चेन्नई हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था. इस पर फ्लाइट के अटेंडेंट ने पायलटों को इसकी जानकारी दी. पायलटों ने तुरंत विमान को नजदीकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारने का फैसला किया.

तभी पता चला कि चेन्नई एयरपोर्ट पास में है. इसके बाद चीफ पायलट ने तुरंत चेन्नई एयरपोर्ट कंट्रोल रूम से संपर्क किया और स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने विमान को तत्काल उतरने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया. इस संबंध में चेन्नई एयरपोर्ट कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने तुरंत दिल्ली में मुख्य कंट्रोल रूम से संपर्क किया और वस्तु स्थिति से अवगत कराया.

इसके बाद फ्लाइट को तुरंत चेन्नई एयरपोर्ट में उतरने की अनुमति दिए जाने के साथ ही यात्री को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद एयर एशिया के विमान को गुरुवार रात चेन्नई एयरपोर्ट पर उतारा गया. वहीं एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने फ्लाइट के अंदर जाकर यात्री की जांच की. इस पर पता चला कि उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत थी. लेकिन यात्री के पास भारत में उतरने के लिए वीजा नहीं था.

फलस्वरूप यात्री को तुरंत विमान से नहीं उतारा जा सका. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए चेन्नई हवाई अड्डे के आव्रजन अधिकारियों ने मानवीय आधार पर इंडोनेशियाई यात्री को एक आपातकालीन चिकित्सा वीजा जारी किया. उसके बाद उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट से एंबुलेंस से इलाज के लिए क्रॉम्पेट सरकारी अस्पताल भेजा गया. वहां उनका गहन इलाज चल रहा है.

इस बारे में बताया गया है कि उन्हें आगे के इलाज के लिए चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल में भेजने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच, एयर एशिया के पायलट ने औपचारिक रूप से इंडोनेशियाई दूतावास को सूचित किया है कि इंडोनेशियाई यात्री को आपातकालीन चिकित्सा उपचार के लिए चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद विमान ने 277 यात्रियों को लेकर चेन्नई से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी.

ये भी पढ़ें - Emergency Landing: हाइड्रोलिक में खराबी के कारण दिल्ली वापस लौटा इंडिगो का विमान

चेन्नई: सऊदी अरब के जेद्दा से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर जा रहे एयर एशिया के विमान की एक यात्री की तबियत खराब हो जाने की वजह से चेन्नई में इमरजेंसी लैडिंग कराई गई. चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक एयर एशिया का यात्री विमान गुरुवार शाम (18 मई) को 278 यात्रियों को लेकर जेद्दा से मलेशिया का राजधानी कुआलालंपुर जा रहा था. इसी दौरान विमान में यात्रा कर रहे इंडोनेशिया के बुहारी डीटी जिंटो (64) के सीने में अचानक दर्द होने लगा. उस समय विमान चेन्नई हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था. इस पर फ्लाइट के अटेंडेंट ने पायलटों को इसकी जानकारी दी. पायलटों ने तुरंत विमान को नजदीकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारने का फैसला किया.

तभी पता चला कि चेन्नई एयरपोर्ट पास में है. इसके बाद चीफ पायलट ने तुरंत चेन्नई एयरपोर्ट कंट्रोल रूम से संपर्क किया और स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने विमान को तत्काल उतरने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया. इस संबंध में चेन्नई एयरपोर्ट कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने तुरंत दिल्ली में मुख्य कंट्रोल रूम से संपर्क किया और वस्तु स्थिति से अवगत कराया.

इसके बाद फ्लाइट को तुरंत चेन्नई एयरपोर्ट में उतरने की अनुमति दिए जाने के साथ ही यात्री को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद एयर एशिया के विमान को गुरुवार रात चेन्नई एयरपोर्ट पर उतारा गया. वहीं एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने फ्लाइट के अंदर जाकर यात्री की जांच की. इस पर पता चला कि उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत थी. लेकिन यात्री के पास भारत में उतरने के लिए वीजा नहीं था.

फलस्वरूप यात्री को तुरंत विमान से नहीं उतारा जा सका. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए चेन्नई हवाई अड्डे के आव्रजन अधिकारियों ने मानवीय आधार पर इंडोनेशियाई यात्री को एक आपातकालीन चिकित्सा वीजा जारी किया. उसके बाद उन्हें चेन्नई एयरपोर्ट से एंबुलेंस से इलाज के लिए क्रॉम्पेट सरकारी अस्पताल भेजा गया. वहां उनका गहन इलाज चल रहा है.

इस बारे में बताया गया है कि उन्हें आगे के इलाज के लिए चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल में भेजने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच, एयर एशिया के पायलट ने औपचारिक रूप से इंडोनेशियाई दूतावास को सूचित किया है कि इंडोनेशियाई यात्री को आपातकालीन चिकित्सा उपचार के लिए चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद विमान ने 277 यात्रियों को लेकर चेन्नई से मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी.

ये भी पढ़ें - Emergency Landing: हाइड्रोलिक में खराबी के कारण दिल्ली वापस लौटा इंडिगो का विमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.