राजौरी/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को एक शक्तिशाली आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का समय रहते पता चलने से एक बड़े हमले की साजिश नाकाम हो गई. अधिकारियों ने बताया कि सेना के एक दल को तड़के करीब पौने पांच बजे चिंगिस इलाके के सांगपुर गांव में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के किनारे रखे टिफिन के एक डिब्बे में यह आईईडी मिला.
-
#WATCH | J&K: A suspicious object(Tiffin Box), probably an IED was received near a culvert near Narian on NH 144A. Three teams from the nearest Army Camp moved to the location & established a Motor Vehicle check post at Kallar & Balavenue. Simultaneously Police were informed and… pic.twitter.com/1tl32Fjyth
— ANI (@ANI) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | J&K: A suspicious object(Tiffin Box), probably an IED was received near a culvert near Narian on NH 144A. Three teams from the nearest Army Camp moved to the location & established a Motor Vehicle check post at Kallar & Balavenue. Simultaneously Police were informed and… pic.twitter.com/1tl32Fjyth
— ANI (@ANI) September 3, 2023#WATCH | J&K: A suspicious object(Tiffin Box), probably an IED was received near a culvert near Narian on NH 144A. Three teams from the nearest Army Camp moved to the location & established a Motor Vehicle check post at Kallar & Balavenue. Simultaneously Police were informed and… pic.twitter.com/1tl32Fjyth
— ANI (@ANI) September 3, 2023
वहीं इस बारे में जम्मू स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्थवाल ने बताया कि आईईडी का पता चलने के बाद निकटतम सेना शिविर से तीन दल वहां पहुंचे और कल्लार तथा बालावेन्यू में मोटर वाहन जांच चौकी स्थापित की. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी गयी और अभियान में शामिल किया गया. बम निरोधक दस्ते ने आईईडी वाले स्थान पर पहुंचकर सुबह करीब सवा आठ बजे इसे निष्क्रिय कर दिया.
अधिकारियों के मुताबिक, आईईडी का पता चलते ही व्यस्त राजमार्ग पर यातायात तीन घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धमाका करने के इरादे से राजमार्ग पर विस्फोटक लगाने वाले संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें - Jammu And Kashmir News : नगरोटा में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर आईईडी को निष्क्रिय किया गया
(पीटीआई-भाषा)