ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: पुन्नी मेला देखने जा रही 6 महिलाओं की मौत

छत्तीसगढ़ के रायपुर में तेज रफ्तार जाइलो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (speeding xylo car accident) हो गई. हादसे में छह महिलाओं की मौत हो गई. वहीं. पांच गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के शिकार हुए यात्री भिलाई के सुभाष नगर के निवासी हैं.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 4:08 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बुधवार तड़के करीब पांच बजे एक सड़क हादसे में छह महिलाओं की मौत (road accident in raipur six women died) हो गई. जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं. सभी भिलाई के सुभाषनगर के रहने वाले हैं. ये लोग माघ पूर्णिमा के मौके पर राजिम पुन्नी मेला में शामिल होने जा रहे थे. घटना की खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ने घायलों और मृतकों को गाड़ी से किसी तरह बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक, सुभाषनगर निवासी सभी यात्री जाइलो से राजिम पुन्नी मेला जा रहे थे. तभी अभनपुर थानांतर्गत केंद्री गांव के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा (Vehicle going to Punni Mela crashed in Raipur) टकराई. इस हादसे में मौके पर ही चार महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, ड्राइवर समेत अन्य यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया. इस बीच रास्ते में ही एक और महिला ने दम तोड़ दिया. जबकि इलाज के दौरान अन्य एक महिला की मौत हो गई.

पढ़ें : बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार कंटेनर में घुसी; 6 लोगों की मौत

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल मेकाहारा रेफर कर दिया गया है. हादसे में मरने वालों में सुचित्रा, काजल, कविता दास, रीना दास, रीना चौधरी और अर्चना मौला शामिल हैं. घटनास्थल पर ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर समेत ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर भी मौजूद हैं. राजिम में पुन्नी मेला के लिए प्रदेशभर से बड़ी तादाद में लोगों का आगमन जारी है, इसलिए दोनों अधिकारियों ने अभनपुर मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए.

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बुधवार तड़के करीब पांच बजे एक सड़क हादसे में छह महिलाओं की मौत (road accident in raipur six women died) हो गई. जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं. सभी भिलाई के सुभाषनगर के रहने वाले हैं. ये लोग माघ पूर्णिमा के मौके पर राजिम पुन्नी मेला में शामिल होने जा रहे थे. घटना की खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ने घायलों और मृतकों को गाड़ी से किसी तरह बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक, सुभाषनगर निवासी सभी यात्री जाइलो से राजिम पुन्नी मेला जा रहे थे. तभी अभनपुर थानांतर्गत केंद्री गांव के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा (Vehicle going to Punni Mela crashed in Raipur) टकराई. इस हादसे में मौके पर ही चार महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, ड्राइवर समेत अन्य यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया. इस बीच रास्ते में ही एक और महिला ने दम तोड़ दिया. जबकि इलाज के दौरान अन्य एक महिला की मौत हो गई.

पढ़ें : बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार कंटेनर में घुसी; 6 लोगों की मौत

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल मेकाहारा रेफर कर दिया गया है. हादसे में मरने वालों में सुचित्रा, काजल, कविता दास, रीना दास, रीना चौधरी और अर्चना मौला शामिल हैं. घटनास्थल पर ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर समेत ग्रामीण एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर भी मौजूद हैं. राजिम में पुन्नी मेला के लिए प्रदेशभर से बड़ी तादाद में लोगों का आगमन जारी है, इसलिए दोनों अधिकारियों ने अभनपुर मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.