मैसूर : कर्नाटक के मैसूर में एक मिनी लोडर की टक्कर एक ट्रक से हो गई. घटना में दो लोगों के मारे जाने और 25 लोगों के घायल होने की खबर है. यह लोग शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे.
केआर नगर आस्पताल में 25 से ज्यादा लोगों को भर्ती कराया गया है. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में दुल्हन भी शामिल है.
एक ही परिवार के दो लोगों के मारे जाने की खबर है. इनमें एक बच्ची और एक महिला शामिल है. स्थानीय पुलिस ने मौके पर मामले की जांच शुरू कर दी है.