कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बागबाजार में आग लगने के बाद सोमवार को शहर के एक और इलाके की झुग्गियों में आग लग गई. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक नारकेलडांगा इलाके में आग लगी है.
नारकेलडांगा इलाके में आग इतनी भयंकर थी कि यह चगोल पोटी स्लम तक फैल गई. आग लगने से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. घनी आबादी होने के चलते दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग गया.
पढ़ें: पश्चिम बंगाल: बागबाजार कॉलोनी में भीषण आग, दमकल की 24 गाड़ियां मौजूद
पश्चिम बंगाल के नारकेलडांगा में आग को बुझाने में 6 दमकल गाड़ियां लगी हैं. ताजा जानकारी के अनुसार किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है. फायर बिग्रेड के कर्मी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. वहीं, हालात को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.