सूरत : गुजरात में सूरत के पांडेसरा जीआईडीसी(GIDC) के अंदर आज दोपहर भीषण आग लग गई है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं. मिल में कितने लोग फंसे हैं इसका पता नही चल पाया है. फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं. अब तक किसी के झुलसने की सूचना नहीं है.
पांडेसरा जीआईडीसी की रानी सती रंगाई मिल में आज अचानक आग लग गयी. आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है. घटना सूचना पाकर दमकल की 15 गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जूट गयी है. बताया जाता है कि मिल में डाइंग और पेंटिंग जुड़े पदार्थ बनाया जाता है. इस वजह से यहां भारी मात्रा में रसायन और वाहन पेट्रोलियम पदार्थ रखे हुए थे. अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ रखे होने के कारण आग अत्यधिक तेजी से भड़क गयी है. दमकलकर्मियों को पानी से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है.
बताया जाता है कि आसपास कई कारखाने हैं. उन कारखानो में काम कर रहे बड़ी संख्या में मजदूरों के बाहर निकाला जा रहा है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.