पटियाला: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया (Senior Leader of Shiromani Akali Dal Bikram Majithia) पटियाला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. उनपर ड्रग तस्करों को पनाह (Harboring Drug Smugglers) देने का आरोप है. इस बीच उनकी सुरक्षा को लेकर पंजाब पुलिस (Punjab Police) काफी चिंतित नजर आ रही है. पटियाला सेंट्रल (Patiala Central Jail) जेल के जेल अधीक्षक शिवराज सिंह आनंद ने बताया कि एडीजीपी जेल (ADGP Jails) का आदेश मिला है कि मजीठिया की जान को खतरा है. इसलिए उनकी सुरक्षा और कड़ी की जानी चाहिए. उन्होंने यह कहा कि आदेश में कहा गया है कि मजीठिया को सरकार की ओर से जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. जब भी मजीठिया को अदालत में पेश होने के लिए जेल से बाहर निकाला जाएगा उस दौरान उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाएगी.
पढ़ें: मजीठिया के खिलाफ मादक पदार्थ संबंधी आरोपों की जांच कर रही एसआईटी पुनर्गठित
जेल अधीक्षक ने कहा कि फिलहाल मजीठिया की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए की गई है. लेकिन जेल में उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जब तक बिक्रम मजीठिया जेल में हैं, उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जेल प्रशासन की है. गौरतलब है कि मजीठिया को चन्नी सरकार के दौरान ड्रग तस्करों को पनाह देने के एक मामले में नामजद किया गया था. अभी तक उन्हें इस मामले में जमानत नहीं मिली है और वह पटियाला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं.