ETV Bharat / bharat

कान्स फिल्म फेस्टिवल में मैथिली का डंका, अचल मिश्रा की फिल्म 'धुइन' को देखने की बेताबी - कान्स फिल्म समारोह 2022 में भारतीय फिल्में

निर्देशक अचल मिश्रा की मैथिली फिल्म 'धुइन' का फ्रांस के कान्स में चल रहे 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डंका बजने वाला है. इससे मैथिलभाषी लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. क्या है फिल्म की कहानी और क्यों लोग इसे पसंद कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कान्स फिल्म फेस्टिवल में मैथिली फिल्म धुइन , Maithili Film Dhuin in Cannes 2022
कान्स फिल्म फेस्टिवल में मैथिली फिल्म धुइन , Maithili Film Dhuin in Cannes 2022
author img

By

Published : May 21, 2022, 2:22 PM IST

Updated : May 21, 2022, 4:27 PM IST

दरभंगा/बिहार: मैथिली भाषा में बनी फिल्म 'धुइन' (Maithili Film Dhuin In Cannes Film Festival) को फ्रांस के कान्स में चल रहे 75 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल किया गया है. जो बिहार समेत मैथिलभाषी लोगों के लिए गर्व की बात है. वहीं मैथिली फिल्म का चयन से यहां के फिल्मकारों में काफी उत्साह है. 26 मई तक चलने वाले फिल्म महोत्सव में देश-विदेश की कई फिल्मों को चयनित किया गया है. जिन्हें फिल्म महोत्सव के दौरान निर्णायक मंडल देखेंगे और बेस्ट फिल्म को अवार्ड से सम्मानित करेंगे.

ये भी पढ़ें - 'कांस' में साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने कराया डैशिंग फोटोशूट, तस्वीरों में दिखा एक्टर का दमदार स्टाइल

कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की 6 फिल्में : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (CANNES FILM FESTIVAL 2022) में भारत से छह फिल्मों का चयन किया गया है. इनमें रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल), गोदावरी (मराठी), अल्फा बीटा गामा (हिंदी), बूमबा राइड (मिशिंग), धुइन (मैथिली) और निराये थाथकलुल्ला मरम (मलयालम) भाषा की फिल्म हैं.

मैथिली फिल्म धुइन की कहानी : मैथिली भाषा में बनी फिल्म 'धुइन' का मैथिली अर्थ धुंध होता है. इस फिल्म का निर्देशन दरभंगा निवासी अचल मिश्रा ने किया है. फिल्म में एक ऐसे महत्वाकांक्षी कलाकार को दिखाया गया है, जो बिहार के एक छोटे से शहर से निकलकर मुंबई में बड़े पर्दे पर छाना चाहता है. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि युवा के कदम थियेटर के मंच से सीधे बड़े पर्दे की छलांग लगाने को बेताब रहता है. इस बीच उसे खूब संघर्ष करना पड़ता है.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में मैथिली फिल्म धुइन
फिल्म धुइन का एक दृश्य.

कोरोना और लॉकडाउन की स्थिति को पर्दे पर उतारा गया : फिल्म में इसके साथ ही कोरोना के समय देशभर में लॉकडाउन की स्थिति और इसकी वजह से आए आर्थिक संकट के दौर को बहुत प्रभावी ढंग से पर्दे पर उतारा गया है. लॉकडाउन के समय की परेशानियों संग भयावहता को फिल्म में दर्शक महसूस करेंगे. इस फिल्म को इस वर्ष जनवरी में मुंबई में हुए मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है. कहानी की स्टोरी और पटकथा भी दर्शकों को बांधे रखती है.



निर्देशक अचल मिश्रा की फिल्म है धुईन : फिल्म में अभिनव झा, विजय कुमार साह, प्रशांत राणा और सत्येंद्र झा ने बेहतरीन अभिनय से फिल्म को यादगार बना दिया है. निर्देशक अचल मिश्रा इससे पहले मैथिली फिल्म 'गामक घर' बना चुके हैं, जो देश-विदेश के कई फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड पाने में सफल रहा. निर्देशक अचल मिश्रा की पढ़ाई लिखाई लंदन में हुई है. उसके बावजूद अपनी सभ्य्ता और संस्कृति को लेकर वे मैथिली फिल्म निर्माण में जुटे हुए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा/बिहार: मैथिली भाषा में बनी फिल्म 'धुइन' (Maithili Film Dhuin In Cannes Film Festival) को फ्रांस के कान्स में चल रहे 75 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल किया गया है. जो बिहार समेत मैथिलभाषी लोगों के लिए गर्व की बात है. वहीं मैथिली फिल्म का चयन से यहां के फिल्मकारों में काफी उत्साह है. 26 मई तक चलने वाले फिल्म महोत्सव में देश-विदेश की कई फिल्मों को चयनित किया गया है. जिन्हें फिल्म महोत्सव के दौरान निर्णायक मंडल देखेंगे और बेस्ट फिल्म को अवार्ड से सम्मानित करेंगे.

ये भी पढ़ें - 'कांस' में साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने कराया डैशिंग फोटोशूट, तस्वीरों में दिखा एक्टर का दमदार स्टाइल

कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की 6 फिल्में : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (CANNES FILM FESTIVAL 2022) में भारत से छह फिल्मों का चयन किया गया है. इनमें रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल), गोदावरी (मराठी), अल्फा बीटा गामा (हिंदी), बूमबा राइड (मिशिंग), धुइन (मैथिली) और निराये थाथकलुल्ला मरम (मलयालम) भाषा की फिल्म हैं.

मैथिली फिल्म धुइन की कहानी : मैथिली भाषा में बनी फिल्म 'धुइन' का मैथिली अर्थ धुंध होता है. इस फिल्म का निर्देशन दरभंगा निवासी अचल मिश्रा ने किया है. फिल्म में एक ऐसे महत्वाकांक्षी कलाकार को दिखाया गया है, जो बिहार के एक छोटे से शहर से निकलकर मुंबई में बड़े पर्दे पर छाना चाहता है. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि युवा के कदम थियेटर के मंच से सीधे बड़े पर्दे की छलांग लगाने को बेताब रहता है. इस बीच उसे खूब संघर्ष करना पड़ता है.

कान्स फिल्म फेस्टिवल में मैथिली फिल्म धुइन
फिल्म धुइन का एक दृश्य.

कोरोना और लॉकडाउन की स्थिति को पर्दे पर उतारा गया : फिल्म में इसके साथ ही कोरोना के समय देशभर में लॉकडाउन की स्थिति और इसकी वजह से आए आर्थिक संकट के दौर को बहुत प्रभावी ढंग से पर्दे पर उतारा गया है. लॉकडाउन के समय की परेशानियों संग भयावहता को फिल्म में दर्शक महसूस करेंगे. इस फिल्म को इस वर्ष जनवरी में मुंबई में हुए मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है. कहानी की स्टोरी और पटकथा भी दर्शकों को बांधे रखती है.



निर्देशक अचल मिश्रा की फिल्म है धुईन : फिल्म में अभिनव झा, विजय कुमार साह, प्रशांत राणा और सत्येंद्र झा ने बेहतरीन अभिनय से फिल्म को यादगार बना दिया है. निर्देशक अचल मिश्रा इससे पहले मैथिली फिल्म 'गामक घर' बना चुके हैं, जो देश-विदेश के कई फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड पाने में सफल रहा. निर्देशक अचल मिश्रा की पढ़ाई लिखाई लंदन में हुई है. उसके बावजूद अपनी सभ्य्ता और संस्कृति को लेकर वे मैथिली फिल्म निर्माण में जुटे हुए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 21, 2022, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.