लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुरी में स्थित सैनिक स्कूल (Mainpuri Sainik School) का नाम देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) के नाम पर रखने का फैसला लिया है. राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी देते हुए पत्रावली केंद्र सरकार को भेजी है. बता दें कि सैनिक स्कूल का प्रबंधन रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत होता है.
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा गुरुवार को किए गए ट्वीट के अनुसार, देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनरल बिपिन रावत की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम 'जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल' करने का निर्णय किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे युवाओं को जनरल रावत से प्रेरणा मिलेगी.
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा सेना के 12 अन्य अधिकारियों की बीते आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- सीडीएस हेलीकॉप्टर हादसा : तकनीकी गड़बड़ी या साजिश से इनकार, खराब मौसम को माना गया मुख्य कारण
मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल की शुरुआत एक अप्रैल 2019 को हुई थी. उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय के बीच 30 अप्रैल 2015 को हुए एक समझौते के आधार पर इस स्कूल की स्थापना की गई थी.
(पीटीआई-भाषा)