मुंबई : महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की हुपरी नगर परिषद में ट्रांसजेंडर तातोबा बाबूराव हांडे (Tatoba Baburao Hande) को पार्षद मनोनीत किया गया है. इसके साथ ही वह प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर पार्षद बन गई हैं.
इस संबंध में आज हुई विशेष आमसभा में सत्ताधारी तातारानी अघाड़ी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया. बता दें कुछ दिन पहले ही प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि अगर बहुमत होता है तो ट्रांसजेंडर इस राज्य का मुख्यमंत्री बन सकता है. हालांकि हकीकत में ऐसी तस्वीर राजनीति में आज तक नहीं देखी गई.
बता दें कि इससे पहले जलगांव जिले की भदली बुद्रुक ग्राम पंचायत में एक ट्रांसजेंडर ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. अंजली पाटिल (गुरु संजना जान) निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी थीं और उनके मुकाबले में भाजपा, शिवसेना समर्थित दिग्गज उम्मीदवार थे. आयोग ने उन्हें 'रिक्शा' चुनाव चिन्ह दिया था.