ETV Bharat / bharat

Maharashtra News : खेलते समय लिफ्ट के दरवाजे में फंसकर 13 साल के बच्चे की मौत - boy stuck in elevator door

महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसे में लिफ्ट के दरवाजे में फंसकर एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चा लिफ्ट में खेल रहा था, अचानक से उसने सिर बाहर निकाला, तभी लिफ्ट का दरवाजा बंद होने से उसकी गर्दन फंस गई (Boy dies as his throat gets stuck in elevator door).

Maharashtra News
लिफ्ट के दरवाजे में फंसकर मौत
author img

By

Published : May 15, 2023, 7:16 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) : लिफ्ट में खेलते समय अचानक दरवाजा बंद होने से तेरह साल के लड़के की मौत हो गई. घटना शहर के जिंसी इलाके में हुई. लड़के का नाम साकिब सिद्दीकी है.

तेरह साल के लड़के ने खेलते-खेलते जैसे ही लिफ्ट से अपना सिर बाहर निकाला, लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया. उसकी गर्दन फंसने के बाद उसका गला कट गया. उसे बचने का मौका तक नहीं मिला. इस मामले में जिंसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. साकिब अपने दादा-दादी के घर आया था.

रविवार रात साढ़े नौ बजे साकिब तीसरी मंजिल पर खेल रहा था, तभी वह लिफ्ट में चढ़ा. उसने मस्ती में लिफ्ट स्टार्ट कर दी. इसी दौरान देखने के लिए सिर लिफ्ट से बाहर निकाला. तभी लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया. उसकी गर्दन दरवाजे में फंस गई. चीखें सुनकर इमारत के सभी निवासी तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख सभी दंग रह गए. घटना की सूचना जिंसी पुलिस स्टेशन में दी गई. इंस्पेक्टर अशोक भंडारी ने शव पोस्टमार्टम के लिए घाट अस्पताल भिजवाया.

जानकारी के अनुसार साकिब के पिता का टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस है. उसके माता-पिता हाल ही में व्यापार के सिलसिले में हैदराबाद गए थे. इसलिए साकिब की देखभाल के लिए उसे उसके दादा-दादी के पास रखा गया जो कटकट गेट इलाके में हयात अस्पताल के पास एक इमारत में रहते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि माता-पिता इस बात का ध्यान रखें की बच्चों को लिफ्ट में अकेले न जाने दें. खेलने पर तो पूरी तरह से रोक लगा देनी चाहिए.

पढ़ें- मुंबई: लिफ्ट के दरवाजे में फंसकर महिला टीचर की मौत

छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) : लिफ्ट में खेलते समय अचानक दरवाजा बंद होने से तेरह साल के लड़के की मौत हो गई. घटना शहर के जिंसी इलाके में हुई. लड़के का नाम साकिब सिद्दीकी है.

तेरह साल के लड़के ने खेलते-खेलते जैसे ही लिफ्ट से अपना सिर बाहर निकाला, लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया. उसकी गर्दन फंसने के बाद उसका गला कट गया. उसे बचने का मौका तक नहीं मिला. इस मामले में जिंसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. साकिब अपने दादा-दादी के घर आया था.

रविवार रात साढ़े नौ बजे साकिब तीसरी मंजिल पर खेल रहा था, तभी वह लिफ्ट में चढ़ा. उसने मस्ती में लिफ्ट स्टार्ट कर दी. इसी दौरान देखने के लिए सिर लिफ्ट से बाहर निकाला. तभी लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया. उसकी गर्दन दरवाजे में फंस गई. चीखें सुनकर इमारत के सभी निवासी तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख सभी दंग रह गए. घटना की सूचना जिंसी पुलिस स्टेशन में दी गई. इंस्पेक्टर अशोक भंडारी ने शव पोस्टमार्टम के लिए घाट अस्पताल भिजवाया.

जानकारी के अनुसार साकिब के पिता का टूर एंड ट्रेवल्स का बिजनेस है. उसके माता-पिता हाल ही में व्यापार के सिलसिले में हैदराबाद गए थे. इसलिए साकिब की देखभाल के लिए उसे उसके दादा-दादी के पास रखा गया जो कटकट गेट इलाके में हयात अस्पताल के पास एक इमारत में रहते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि माता-पिता इस बात का ध्यान रखें की बच्चों को लिफ्ट में अकेले न जाने दें. खेलने पर तो पूरी तरह से रोक लगा देनी चाहिए.

पढ़ें- मुंबई: लिफ्ट के दरवाजे में फंसकर महिला टीचर की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.