बीड : पत्नी के चरित्र पर शक कर पति ने चार साल कर घर में महिला को कैद कर रखा. ऐसी अमानवीय घटना महाराष्ट्र के बीड में सामने आई है. आरोपी पति न केवल पत्नी को घर में बंद कर रखता था, बल्कि उससे मारपीट भी करता था. बुधवार को महिला के बारे में जानने के बाद कुछ समाजसेवियों ने पुलिस और पत्रकारों की मदद से उसे रिहा कराया है.
जानकारी के मुताबिक, बीड में जालना रोड के पास रहने वाली रूपाली किन्हीकर की शादी 20 साल पहले मनोज से हुई थी. शुरुआत के साल खुशी से बीत गए, लेकिन उसके बाद पति मनोज ने उसके चरित्र पर शक करना शुरू कर दिया. पत्नी के चरित्र पर शक कर उसे प्रताड़ित भी किया. रूपाली एक दुकान में नौकरी करती थी, लेकिन पति के शक की वजह से उसे नौकरी छोड़नी पड़ी.
पड़ोसियों का कहना है कि मनोज केवल पत्नी को ही नहीं, उनके दो बच्चों को भी यातनाएं देता था. पति की यातनाएं और मारपीट के कारण खूबसूरत रूपाली आज 80 साल की वृद्धा नजर आने लगी है. रूपाली को बचाने वाले समाजसेवी ने बताया कि पीड़ित महिला अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी. हमने उन्हें बचाया. महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने इसकी शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है.