ETV Bharat / bharat

Uddhav Attacked On BJP: उद्धव की बीजेपी को चुनौती- हिम्मत है तो इस रक्षाबंधन पर बिलकिस बानो से बंधवाएं राखी

उद्धव ठाकरे ने विपक्षी गठबंधन पर मोदी की टिप्पणी को लेकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अयाराम की पार्टी बन गई है और बहुत जल्द अयाराम मंदिर का निर्माण करेगी.

Uddhav Attacked On BJP
Maharashtra UBT leader Uddhav thackeray
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 8:17 AM IST

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने विपक्ष के गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखे जाने को लेकर उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निशाना साधे जाने को लेकर रविवार को उनकी आलोचना की. शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं और संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए, ठाकरे ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन में वे दल शामिल हैं जो लोकतंत्र और स्वतंत्रता का गला घोंटने वालों का विरोध करती हैं. उन्होंने कहा, 'जब प्रधानमंत्री मोदी विदेश में विदेशी नेताओं से मिलते हैं तो हमें गर्व महसूस होता है. क्या आप उनसे 'इंडिया' के प्रधानमंत्री के रूप में मिलते हैं या इंडियन मुजाहिदीन के प्रधान सेवक के रूप में मिलते हैं?'

वह प्रधानमंत्री द्वारा विपक्ष के गठबंधन की आलोचना का हवाला दे रहे थे, जिसमें मोदी ने विपक्षी गठबंधन का नाम 'ईस्ट इंडिया कंपनी' और 'इंडियन मुजाहिदीन' से मिलता-जुलता होने के लिए उसपर निशाना साधा था और कहा था कि सिर्फ देश का नाम इस्तेमाल करने से लोग गुमराह नहीं होंगे. अन्य दलों के नेताओं को शामिल करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए, ठाकरे ने कहा कि भाजपा 'अयाराम' (दल बदलुओं) की पार्टी बन गई है और वह अब 'अयाराम मंदिर' का निर्माण करेगी.

उन्होंने उस मीडिया रिपोर्ट का भी जिक्र किया जिसमें कहा गया है कि मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों से कहा है कि वे मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाएं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'यदि आपमें हिम्मत है, तो मणिपुर में उन महिलाओं से राखी बंधवाएं, जिन्हें सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र कर घुमाया गया था और बिलकिस बानो (2002 के गुजरात सांप्रदायिक दंगे की सामूहिक बलात्कार पीड़िता) से भी राखी बंधवाएं.'

पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने अजित से कहा- राज्य के लिए कुछ अच्छा करें, आपके हाथों में खजाने की चाबियां हैं

उन्होंने भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर उनकी कथित 'औरंगजेब की औलाद' टिप्पणी को लेकर भी निशाना साधा.

पीटीआई-भाषा

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने विपक्ष के गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखे जाने को लेकर उस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निशाना साधे जाने को लेकर रविवार को उनकी आलोचना की. शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं और संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित करते हुए, ठाकरे ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन में वे दल शामिल हैं जो लोकतंत्र और स्वतंत्रता का गला घोंटने वालों का विरोध करती हैं. उन्होंने कहा, 'जब प्रधानमंत्री मोदी विदेश में विदेशी नेताओं से मिलते हैं तो हमें गर्व महसूस होता है. क्या आप उनसे 'इंडिया' के प्रधानमंत्री के रूप में मिलते हैं या इंडियन मुजाहिदीन के प्रधान सेवक के रूप में मिलते हैं?'

वह प्रधानमंत्री द्वारा विपक्ष के गठबंधन की आलोचना का हवाला दे रहे थे, जिसमें मोदी ने विपक्षी गठबंधन का नाम 'ईस्ट इंडिया कंपनी' और 'इंडियन मुजाहिदीन' से मिलता-जुलता होने के लिए उसपर निशाना साधा था और कहा था कि सिर्फ देश का नाम इस्तेमाल करने से लोग गुमराह नहीं होंगे. अन्य दलों के नेताओं को शामिल करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए, ठाकरे ने कहा कि भाजपा 'अयाराम' (दल बदलुओं) की पार्टी बन गई है और वह अब 'अयाराम मंदिर' का निर्माण करेगी.

उन्होंने उस मीडिया रिपोर्ट का भी जिक्र किया जिसमें कहा गया है कि मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों से कहा है कि वे मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाएं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'यदि आपमें हिम्मत है, तो मणिपुर में उन महिलाओं से राखी बंधवाएं, जिन्हें सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र कर घुमाया गया था और बिलकिस बानो (2002 के गुजरात सांप्रदायिक दंगे की सामूहिक बलात्कार पीड़िता) से भी राखी बंधवाएं.'

पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने अजित से कहा- राज्य के लिए कुछ अच्छा करें, आपके हाथों में खजाने की चाबियां हैं

उन्होंने भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर उनकी कथित 'औरंगजेब की औलाद' टिप्पणी को लेकर भी निशाना साधा.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.