मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत दो माओवादी मारे गये. इस घटना की जानकारी एक अधिकारी द्वारा दी गई है. उन्होंने बताया कि यहां से करीब 900 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा के निकट धामचा गांव के अहेरी में सुबह यह मुठभेड़ हुई.
उन्होंने कहा, 'एक खास सूचना के आधार पर गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने वनक्षेत्र में घेराबंदी अभियान चलाया. इसी दौरान माओवादियों के एक समूह ने पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की.' अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ कुछ देर तक चलती रही और बाद में पुलिस ने छत्तीसगढ़ सीमा की ओर करीब 10 किलोमीटर तक माओवादियों का पीछा किया.
पढ़ें: मोतिहारी में बड़ा हादसा: ईंट भट्ठा चिमनी में आग लगने से विस्फोट, 5 की मौत..कई दबे
उन्होंने कहा, 'बाद में तलाशी के दौरान, पुलिस दल को मौके से एक पुरूष एवं महिला का शव मिला.' उन्होंने कहा कि दोनों ही नक्सल दलम के डिविजनल कमांडर स्तर के सदस्य थे. उन्होंने कहा कि पुलिस को मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल और एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) भी मिली है.