मुंबई : राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा आत्महत्याएं हुई. इसके साथ ही कुल आत्महत्या के मामलों में महाराष्ट्र अव्वल नंबर पर पहुंच गया है.
2019 में देश में कुल 1 लाख 39 हजार 123 लोगों ने आत्महत्या की, इसमें अकेले महाराष्ट्र में सर्वाधिक 18 हजार 916 लोगों की हत्या हुईं.
महाराष्ट्र के बाद तामिलनाडु में 13,493, पश्चिम बंगाल में 12,665, मध्यप्रदेश में 12457, कर्नाटक में 11288 लोगों ने आत्महत्या हुईं हैं. 2019 में हुई कुल आत्महत्या के मामलों में महाराष्ट्र का हिस्सा 13.6 प्रतिशत रहा है.
2019 में देश में 32.4 प्रतिशत लोगों ने पारिवारिक समस्या के कारण आत्महत्या की है. बीमारी की वजह से 17.1 प्रतिशत लोगों ने, मादक पदार्थ की लत की वजह से 5.6 प्रतिशत लोगों ने आत्महत्या की है.
पढ़ें : महाराष्ट्र : डॉक्टर की कोरोना से मौत, सोशल मीडिया पर लिखे थे आखिरी शब्द
वहीं, विवाहिक विवाद के चलते 5.5 प्रतिशत लोगों ने, प्यार में असफलता की वजह से 4.5 प्रतिशत, आर्थिक समस्या की वजह से 4.2 प्रतिशत, परीक्षा में असफल होने की वजह से 2 प्रतिशत, बेरोजगारी की वजह से 2 प्रतिशत, व्यवसायिक असफलता की वजह से 1.2 प्रतिशत, संपत्ती के विवाद के चलते 1.1 प्रतिशत, और गरीबी की वजह से 0.8 लोगों ने आत्महत्या की है.