मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इसकी गुणवत्ता परखी. हालांकि, कुछ जगहों पर उन्हें काले झंडे दिखाएं गये. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जालना शहर में शिंदे और फडणवीस को विभिन्न मुद्दों के विरोध में काले झंडे दिखाए.
इस हाइवे पर फडणवीस ने नागपुर से शिरडी तक कार चलाई. उनके साथ कार में शिंदे भी बैठे थे. शिंदे के पायलट बनकर फडणवीस ने कार चलाई. इस बीच नागपुर/जालना में उन्हें काले झंडे दिखाए गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जालना शहर में विभिन्न मुद्दों को लेकर काले झंडे दिखाए. इनमें लंबित बिलों के कारण किसानों के बिजली कनेक्शन काटे जाने और हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा दिए गए बयान शामिल थे.
इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. उनके साथ महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के प्रबंध निदेशक राधेश्याम मोपलवार और कुछ अधिकारी भी थे. उनके निरीक्षण दौरे को विदर्भ क्षेत्र के नागपुर, वर्धा, अमरावती, वाशिम, बुलढाणा जिलों में लोगों ने उनका अभिवादन किया.
आधिकारिक तौर पर नामित एक्सप्रेसवे के रूप में 'हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग' की कुल दूरी 701 किमी है. 49,250 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, यह 10 जिलों में फैले 392 गांवों से होकर गुजरता है.