छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में समृद्धि एक्सप्रेसवे (road accident in Sambhajinagar) पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इसमें 12 भक्तों के मरने की खबर है जबकि 23 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक ट्रैवलर वाहन में सवार होकर कुछ लोग सैलानी बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे. रास्ते में खड़े ट्रक से बस की टक्कर हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
नासिक से कुछ श्रद्धालु बुलढाणा जिले के सैलानी बाबा दरगाह पर दर्शन के लिए गए थे. दर्शन के बाद जब सभी लोग नासिक की ओर जा रहे थे. तभी नागपुर-मुंबई हाईवे पर वैजापुर जंबरगांव शिवरा में टोल बूथ से कुछ दूरी पर यह ट्रैवलर वाहन एक खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर समेत 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल है.
स्थानीय लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस और छह एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैवलर वाहन के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. डॉक्टरों ने बारह लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 23 घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया. हालांकि बाद में उनमें से 14 को घाटी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
दुर्घटना में घायल हुए लोगों के नाम जारी किए गए हैं. घायलों के नाम इस प्रकार हैं. दागू सुखदेव म्हस्के, गौतम भास्कर, कार्तिक, शांताबाई नामदेव मस्के, दुर्गा, धनश्री लखन सोलासे, लखन शंकर सोलासे, (33) सोनाली अप्पासाहेब त्रिभुवन, श्रीहरि दीपक केकणे, सम्राट दीपक केकणे, संदेश संदीप असवले, अनिल साबले, प्रकाश हरि गांगुर्डे, तन्मय लक्ष्मण कांबले, संदीप रघुनाथ असवले, युवराज विलास साबले, गिरजेश्वरी संदीप असवले, पूजा संदीप असवले, वैशाली संदीप असवले, ज्योति दीपक केकड़े.