ETV Bharat / bharat

Samruddhi expressway accident: महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, 12 भक्तों की मौत, 23 घायल - सैलानी बाबा के दर्शन

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में समृद्धि एक्सप्रेसवे (samruddhi expressway accident ) पर एक भीषण सड़क हादसे में सैलानी बाबा (devotees Sailani Baba Darshan ) के 12 भक्तों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 23 लोग घायल हो गए.

MH samruddhi expressway accident several devotees deaths while going sailani baba dargah  tempo travelers collides with truck accident
महाराष्ट्र समृद्धि एक्सप्रेसवे दुर्घटना में सैलानी बाबा की दरगाह जाने वाले कई श्रद्धालुओं की मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Oct 15, 2023, 11:52 AM IST

समृद्धि एक्सप्रेसवे

छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में समृद्धि एक्सप्रेसवे (road accident in Sambhajinagar) पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इसमें 12 भक्तों के मरने की खबर है जबकि 23 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक ट्रैवलर वाहन में सवार होकर कुछ लोग सैलानी बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे. रास्ते में खड़े ट्रक से बस की टक्कर हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

नासिक से कुछ श्रद्धालु बुलढाणा जिले के सैलानी बाबा दरगाह पर दर्शन के लिए गए थे. दर्शन के बाद जब सभी लोग नासिक की ओर जा रहे थे. तभी नागपुर-मुंबई हाईवे पर वैजापुर जंबरगांव शिवरा में टोल बूथ से कुछ दूरी पर यह ट्रैवलर वाहन एक खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर समेत 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल है.

भीषण सड़क दुर्घटना

स्थानीय लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस और छह एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैवलर वाहन के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. डॉक्टरों ने बारह लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 23 घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया. हालांकि बाद में उनमें से 14 को घाटी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- बुलढाणा हादसे वाली जगह पर पहुंचे शिंदे और फडणवीस, हादसे में 26 यात्रियों की मौत, पुलिस हिरासत में बस ड्राइवर और कंडक्टर

दुर्घटना में घायल हुए लोगों के नाम जारी किए गए हैं. घायलों के नाम इस प्रकार हैं. दागू सुखदेव म्हस्के, गौतम भास्कर, कार्तिक, शांताबाई नामदेव मस्के, दुर्गा, धनश्री लखन सोलासे, लखन शंकर सोलासे, (33) सोनाली अप्पासाहेब त्रिभुवन, श्रीहरि दीपक केकणे, सम्राट दीपक केकणे, संदेश संदीप असवले, अनिल साबले, प्रकाश हरि गांगुर्डे, तन्मय लक्ष्मण कांबले, संदीप रघुनाथ असवले, युवराज विलास साबले, गिरजेश्वरी संदीप असवले, पूजा संदीप असवले, वैशाली संदीप असवले, ज्योति दीपक केकड़े.

समृद्धि एक्सप्रेसवे

छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में समृद्धि एक्सप्रेसवे (road accident in Sambhajinagar) पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इसमें 12 भक्तों के मरने की खबर है जबकि 23 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक ट्रैवलर वाहन में सवार होकर कुछ लोग सैलानी बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे. रास्ते में खड़े ट्रक से बस की टक्कर हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

नासिक से कुछ श्रद्धालु बुलढाणा जिले के सैलानी बाबा दरगाह पर दर्शन के लिए गए थे. दर्शन के बाद जब सभी लोग नासिक की ओर जा रहे थे. तभी नागपुर-मुंबई हाईवे पर वैजापुर जंबरगांव शिवरा में टोल बूथ से कुछ दूरी पर यह ट्रैवलर वाहन एक खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ड्राइवर समेत 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल है.

भीषण सड़क दुर्घटना

स्थानीय लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस और छह एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैवलर वाहन के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. डॉक्टरों ने बारह लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, 23 घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया. हालांकि बाद में उनमें से 14 को घाटी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- बुलढाणा हादसे वाली जगह पर पहुंचे शिंदे और फडणवीस, हादसे में 26 यात्रियों की मौत, पुलिस हिरासत में बस ड्राइवर और कंडक्टर

दुर्घटना में घायल हुए लोगों के नाम जारी किए गए हैं. घायलों के नाम इस प्रकार हैं. दागू सुखदेव म्हस्के, गौतम भास्कर, कार्तिक, शांताबाई नामदेव मस्के, दुर्गा, धनश्री लखन सोलासे, लखन शंकर सोलासे, (33) सोनाली अप्पासाहेब त्रिभुवन, श्रीहरि दीपक केकणे, सम्राट दीपक केकणे, संदेश संदीप असवले, अनिल साबले, प्रकाश हरि गांगुर्डे, तन्मय लक्ष्मण कांबले, संदीप रघुनाथ असवले, युवराज विलास साबले, गिरजेश्वरी संदीप असवले, पूजा संदीप असवले, वैशाली संदीप असवले, ज्योति दीपक केकड़े.

Last Updated : Oct 15, 2023, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.