मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच महाराष्ट्र में कोरोना के मामले (covid-19 cases in Maharashtra) एक बार फिर बढ़ रहे हैं. अकेले शुक्रवार को ही महाराष्ट्र में कोरोना के 8,067 नए मामले (8067 new covid cases in maharashtra) सामने आए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 8 लोगों की मौत भी हुई है.
गुरुवार के मुकाबले ज्यादा मरीज
महाराष्ट्र में कोरोन की बढ़ती रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को मिले कोरोना के नए मामले गुरुवार के मुकाबले अधिक हैं. गुरुवार को जहां 24 घंटे में 5,368 से अधिक मामले सामने आए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के 8 हजार से ज्यादा केस मिले हैं. बीते करीब 5 महीनों में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा (corona cases in maharashtra) मामले सामने आए थे.
-
Maharashtra reports 8,067 fresh COVID cases (including 4 #Omicron cases), 1,766 recoveries, and 8 deaths today
— ANI (@ANI) December 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Active cases: 24,509
Total recoveries: 65,09,096 pic.twitter.com/V2czjz7X8p
">Maharashtra reports 8,067 fresh COVID cases (including 4 #Omicron cases), 1,766 recoveries, and 8 deaths today
— ANI (@ANI) December 31, 2021
Active cases: 24,509
Total recoveries: 65,09,096 pic.twitter.com/V2czjz7X8pMaharashtra reports 8,067 fresh COVID cases (including 4 #Omicron cases), 1,766 recoveries, and 8 deaths today
— ANI (@ANI) December 31, 2021
Active cases: 24,509
Total recoveries: 65,09,096 pic.twitter.com/V2czjz7X8p
बढ़ रहे हैं ओमीक्रोन के मामले
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन (omicron cases in maharashtra) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को ही प्रदेश में ओमीक्रोन के चार नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ये मामले वसई-विरार, नवी मुंबई, मीरा-भायंदर और पनवेल से सामने आए हैं. अब महाराष्ट्र में ओमीक्रोन संक्रमितों की तादादर 450 के पार पहुंच गई है. देश में सबसे ज्यादा ओमीक्रोन संक्रमित महाराष्ट्र में ही हैं, इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा ओमीक्रोन के मामले थे.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 8067 मामले सामने आए जिनमें से 4 ओमीक्रोन संक्रमण के मामले भी शामिल हैं. इस तरह महाराष्ट्र में ओमीक्रोन संक्रमण के कुल मामले 454 हो चुके हैं. इसके अलावा शुक्रवार को 8 लोगों की मौत भी हुई है. प्रदेश में फिलहाल कुल 24,509 एक्टिव केस हैं. जिनमें से सबसे ज्यादा 16,441 मामले अकेले मुंबई (covid-19 cases in mumbai) में हैं.
आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को 1,766 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसके साथ ही अब तक राज्य में कुल 65,09,096 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट यानी मरीजों की ठीक होने की दर 97.46% है. राज्य में अब तक कुल 66,78,821 लोग संक्रमित हुए थे जिनमें से 97 फीसदी से ज्यादा ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: भारत कोविड-19 से निपटने में पूरी तरह से सक्षम और तैयार- IMA