ETV Bharat / bharat

Raigarh Landslide: रायगढ़ लैंडस्लाइड में मृतकों की संख्या हुई 26, तलाशी अभियान जारी - मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बीते बुधवार रात 11 हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. यह जानकारी एनडीआरएफ की 5वीं बटालियन के कमांडेंट एसबी सिंह ने दी है.

Raigarh Landslide
रायगढ़ भूस्खलन
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Jul 22, 2023, 1:17 PM IST

रायगढ़ में एनडीआरएफ का तलाशी अभियान जारी.

रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 पहुंच गई है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने शनिवार को रायगढ़ के भूस्खलन प्रभावित इरशालगढ़ में अपना खोज और बचाव अभियान जारी रखा है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक घटनास्थल से 26 शव बरामद किए जा चुके हैं. एनडीआरएफ की एक टीम आज सुबह घटनास्थल पर पहुंची है. खोज अभियान में एनडीआरएफ की और टीमें शामिल होने की उम्मीद है.

  • #UPDATE | Raigad Irshalgad landslide |Three more bodies have been recovered by NDRF. One male and two female bodies were recovered. Death toll rises to 26. (25 locals and 1 firefighter): Raigad Police officials

    — ANI (@ANI) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे आज सुबह करीब 10.30 बजे पास के एक मंदिर में ठहरे भूस्खलन प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि मुंबई से लगभग 80 किमी दूर रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील में पहाड़ी ढलान पर स्थित आदिवासी गांव में बुधवार रात 11 बजे के आसपास भूस्खलन हुआ था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीते रोज घटना स्खल का दौरा किया और राहत एवं बचाव प्रयासों का जायजा लिया था. अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है.

  • #WATCH Maharashtra: NDRF continues search & rescue operation at Raigad Irshalgad landslide-hit area.

    So far, 22 dead bodies have been recovered from the site. pic.twitter.com/eaQlytfvsi

    — ANI (@ANI) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की. शाह ने कहा कि बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की चार टीमों को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ की 5वीं बटालियन के कमांडेंट एसबी सिंह ने कहा कि शुक्रवार को पांच और शव बरामद किए गए और खराब मौसम की स्थिति के कारण जिला प्रशासन के परामर्श से खोज और बचाव अभियान को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया.

  • #WATCH | Raigad, Maharashtra: Canine squad carries out search operation in landslide-hit area.

    So far, 22 dead bodies have been recovered from the site. pic.twitter.com/jban6qeya9

    — ANI (@ANI) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, 'हमने अपने तीन कुत्तों के साथ एक खोज और बचाव अभियान चलाया और हमारे एक कुत्ते ने आज दो शवों का पता लगाया. हम कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और आधुनिक मशीनों को (भूस्खलन प्रभावित) स्थल पर नहीं ले जा सकते.

90 प्रतिशत गांव मलबे में दबा: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि भूस्खलन के बाद गांव का 90 प्रतिशत हिस्सा मलबे में दब गया है. भूस्खलन की घटना रात 10:30 से 11:00 बजे के बीच हुई. इस गांव में 50 से 60 आदिवासी परिवारों की बड़ी आबादी रहती थी. लगातार बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के कारण यहां राहत कार्य में दिक्कतें पैदा हो रही हैं.
(अतिरिक्ट इनपुट एजेंसी)

रायगढ़ में एनडीआरएफ का तलाशी अभियान जारी.

रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 पहुंच गई है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने शनिवार को रायगढ़ के भूस्खलन प्रभावित इरशालगढ़ में अपना खोज और बचाव अभियान जारी रखा है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक घटनास्थल से 26 शव बरामद किए जा चुके हैं. एनडीआरएफ की एक टीम आज सुबह घटनास्थल पर पहुंची है. खोज अभियान में एनडीआरएफ की और टीमें शामिल होने की उम्मीद है.

  • #UPDATE | Raigad Irshalgad landslide |Three more bodies have been recovered by NDRF. One male and two female bodies were recovered. Death toll rises to 26. (25 locals and 1 firefighter): Raigad Police officials

    — ANI (@ANI) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे आज सुबह करीब 10.30 बजे पास के एक मंदिर में ठहरे भूस्खलन प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि मुंबई से लगभग 80 किमी दूर रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील में पहाड़ी ढलान पर स्थित आदिवासी गांव में बुधवार रात 11 बजे के आसपास भूस्खलन हुआ था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीते रोज घटना स्खल का दौरा किया और राहत एवं बचाव प्रयासों का जायजा लिया था. अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है.

  • #WATCH Maharashtra: NDRF continues search & rescue operation at Raigad Irshalgad landslide-hit area.

    So far, 22 dead bodies have been recovered from the site. pic.twitter.com/eaQlytfvsi

    — ANI (@ANI) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात की. शाह ने कहा कि बचाव अभियान को अंजाम देने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की चार टीमों को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ की 5वीं बटालियन के कमांडेंट एसबी सिंह ने कहा कि शुक्रवार को पांच और शव बरामद किए गए और खराब मौसम की स्थिति के कारण जिला प्रशासन के परामर्श से खोज और बचाव अभियान को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया.

  • #WATCH | Raigad, Maharashtra: Canine squad carries out search operation in landslide-hit area.

    So far, 22 dead bodies have been recovered from the site. pic.twitter.com/jban6qeya9

    — ANI (@ANI) July 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, 'हमने अपने तीन कुत्तों के साथ एक खोज और बचाव अभियान चलाया और हमारे एक कुत्ते ने आज दो शवों का पता लगाया. हम कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और आधुनिक मशीनों को (भूस्खलन प्रभावित) स्थल पर नहीं ले जा सकते.

90 प्रतिशत गांव मलबे में दबा: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि भूस्खलन के बाद गांव का 90 प्रतिशत हिस्सा मलबे में दब गया है. भूस्खलन की घटना रात 10:30 से 11:00 बजे के बीच हुई. इस गांव में 50 से 60 आदिवासी परिवारों की बड़ी आबादी रहती थी. लगातार बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के कारण यहां राहत कार्य में दिक्कतें पैदा हो रही हैं.
(अतिरिक्ट इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Jul 22, 2023, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.