ETV Bharat / bharat

Maharashtra News: गढ़चिरौली में नक्सलियों की पुलिस के साथ मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर, हथियार बरामद

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 10:29 PM IST

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई, जिसमें पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है. इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है.

naxalites encounter with police
नक्सलियों की पुलिस के साथ मुठभेड़

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दलम कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए. इस मुठभेड़ की जानकारी एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि जिले के केदमारा जंगल में शाम करीब सात बजे मुठभेड़ हुई. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के पेरीमिली और अहेरी दलम के सदस्य माने राजाराम और पेरीमिली सशस्त्र चौकी के बीच एक वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की सी-60 फोर्स की दो इकाइयों को जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने के लिए प्रहिता से भेजा गया था. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. एसपी ने कहा कि मुठभेड़ के बाद मौके से तीन नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुई है.

प्राथमिक जांच के अनुसार, मृतकों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिट्लू मदावी के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि मदावी इस साल 9 मार्च को छात्र साईनाथ नरोटे की हत्या के साथ-साथ विसामुंडी और अलेंगा में सड़क निर्माण उपकरण की आगजनी की दो घटनाओं में मुख्य आरोपी थी, जो फरवरी और मार्च में हुई थी. अधिकारी ने बताया कि इलाके की तलाशी ली जा रही है.

पढ़ें: District Reserve Guard: डीआरजी में सरेंडर करने वाले नक्सलियों के अलावा इनकी होती है भर्ती

बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद 10 पुलिसकर्मियों में से पांच नक्सलवाद छोड़ने के बाद पुलिस बल में शामिल हुए थे. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया था कि प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी (35), मुन्ना कड़ती (40), आरक्षक हरिराम मंडावी (36) जोगा कवासी (22) और गोपनीय सैनिक राजूराम करटम (25) पहले नक्सली के रूप में सक्रिय थे, आत्मसमर्पण करने के बाद वह पुलिस में शामिल हो गए थे.

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दलम कमांडर समेत तीन नक्सली मारे गए. इस मुठभेड़ की जानकारी एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि जिले के केदमारा जंगल में शाम करीब सात बजे मुठभेड़ हुई. गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीलोत्पल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के पेरीमिली और अहेरी दलम के सदस्य माने राजाराम और पेरीमिली सशस्त्र चौकी के बीच एक वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की सी-60 फोर्स की दो इकाइयों को जंगल क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने के लिए प्रहिता से भेजा गया था. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. एसपी ने कहा कि मुठभेड़ के बाद मौके से तीन नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुई है.

प्राथमिक जांच के अनुसार, मृतकों में से एक की पहचान पेरिमिली दलम के कमांडर बिट्लू मदावी के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य की पहचान पेरिमिली दलम के वासु और अहेरी दलम के श्रीकांत के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि मदावी इस साल 9 मार्च को छात्र साईनाथ नरोटे की हत्या के साथ-साथ विसामुंडी और अलेंगा में सड़क निर्माण उपकरण की आगजनी की दो घटनाओं में मुख्य आरोपी थी, जो फरवरी और मार्च में हुई थी. अधिकारी ने बताया कि इलाके की तलाशी ली जा रही है.

पढ़ें: District Reserve Guard: डीआरजी में सरेंडर करने वाले नक्सलियों के अलावा इनकी होती है भर्ती

बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद 10 पुलिसकर्मियों में से पांच नक्सलवाद छोड़ने के बाद पुलिस बल में शामिल हुए थे. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया था कि प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी (35), मुन्ना कड़ती (40), आरक्षक हरिराम मंडावी (36) जोगा कवासी (22) और गोपनीय सैनिक राजूराम करटम (25) पहले नक्सली के रूप में सक्रिय थे, आत्मसमर्पण करने के बाद वह पुलिस में शामिल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.