मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक को धमकी भरा फोन आया है. बताया जाता है कि कुर्ला में नवाब मलिक के कार्यालय में सुबह करीब 7.15 बजे फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान सुरेश हुड्डा के रूप में हुई है.
इस बारे में यह भी बताया गया कि कॉल राजस्थान से की गई थी. इस बीच फोन करने वाले ने कहा कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े अच्छा काम कर रहे हैं. साथ ही उसने धमकी देते हुए कहा कि उसे बाधित मत करो अन्यथा इसके परिणाम भुगतने होंगे.
ये भी पढ़ें - नवाब मलिक बोले- वानखेड़े 'बोगस' अधिकारी, जेल जाना होगा, समीर करेंगे कानूनी कार्रवाई
बता दें कि क्रूज ड्रग केस के बाद से लगातार मंत्री नवाब मलिक मामले को उठाने के साथ ही एनसीबी पर भी सवाल उठाते रहे हैं. इसीक्रम में बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े कहा था कि मैं इसकी निंदा करता हूं. यह झूठी सूचना है. दिसंबर में मैं मुंबई में था, इसकी जांच की जा सकती है. यह झूठा आरोप है. उन्होंने कहा कि वह नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
समीर वानखेड़े ने आगे कहा था कि मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं. मैं सिर्फ एक सरकारी कर्मचारी हूं. वह एक मंत्री हैं. अगर हम देश की सेवा करने, ईमानदारी से काम करने और ड्रग्स के खतरे को खत्म करने के लिए मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं इसका स्वागत करता हूं. मेरा हौसला और मज़ूबत होगा मैं और अच्छे से काम करूंगा.