ETV Bharat / bharat

पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का केस - defamation case against kirit somaiya

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री अनिल परब ने पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा किया है. परब ने बिना शर्त माफी मांगने की बात कही है.

किरीट सोमैया अनिल परब डिफेमेशन केस
किरीट सोमैया अनिल परब डिफेमेशन केस
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 6:18 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 7:24 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. परब ने 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. बता दें कि किरीट सौमैया पर कथित रूप से 'दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक और मानहानिकारक' बयान देने का आरोप लगा है.

मंगलवार को दायर मुकदमे में शिवसेना नेता परब ने अपने वाद में सोमैया को बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिए जाने का भी अनुरोध कियाा गया है. वाद में हा गया है कि सोमैया ने सुर्खियों में बने रहने के लिए उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. राज्य के परिवहन मंत्री ने सोमैया के खिलाफ भविष्य में उनके खिलाफ ऐसा कोई बयान देने या प्रकाशित करने पर स्थायी रोक लगाने की भी मांग की है.

याचिका में कहा गया है कि सोमैया झूठे बयान दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि परब आपराधिक और भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त हैं. याचिका पर आगामी दिनों में सुनवाई होगी.

परब ने पिछले हफ्ते अपनी वकील सुषमा सिंह के जरिए भाजपा के पूर्व सांसद सोमैया को कानूनी नोटिस भेजा था. वाद में मंत्री ने कहा कि सोमैया ने नोटिस का जवाब नहीं दिया इसलिए उन्हें उच्च न्यायालय का रुख करने के लिए मजबूर होना पड़ा. याचिका में कहा गया है कि सोमैया मई 2021 से रत्नागिरि जिले के दापोली में एक रिसॉर्ट के निर्माण के संबंध में परब की संलिप्तता का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर बदनाम करने के अभियान में लिप्त थे.

याचिका में कहा गया है परब का उक्त रिसॉर्ट या उसके निर्माण से कोई संबंध नहीं है. सोमैया द्वारा प्रकाशित पोस्ट को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया जाता है, जिससे मंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान होता है. याचिका में आगे कहा गया है कि परब एक मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और लगन से निर्वहन कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. परब ने 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. बता दें कि किरीट सौमैया पर कथित रूप से 'दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक और मानहानिकारक' बयान देने का आरोप लगा है.

मंगलवार को दायर मुकदमे में शिवसेना नेता परब ने अपने वाद में सोमैया को बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिए जाने का भी अनुरोध कियाा गया है. वाद में हा गया है कि सोमैया ने सुर्खियों में बने रहने के लिए उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. राज्य के परिवहन मंत्री ने सोमैया के खिलाफ भविष्य में उनके खिलाफ ऐसा कोई बयान देने या प्रकाशित करने पर स्थायी रोक लगाने की भी मांग की है.

याचिका में कहा गया है कि सोमैया झूठे बयान दे रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि परब आपराधिक और भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त हैं. याचिका पर आगामी दिनों में सुनवाई होगी.

परब ने पिछले हफ्ते अपनी वकील सुषमा सिंह के जरिए भाजपा के पूर्व सांसद सोमैया को कानूनी नोटिस भेजा था. वाद में मंत्री ने कहा कि सोमैया ने नोटिस का जवाब नहीं दिया इसलिए उन्हें उच्च न्यायालय का रुख करने के लिए मजबूर होना पड़ा. याचिका में कहा गया है कि सोमैया मई 2021 से रत्नागिरि जिले के दापोली में एक रिसॉर्ट के निर्माण के संबंध में परब की संलिप्तता का आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर बदनाम करने के अभियान में लिप्त थे.

याचिका में कहा गया है परब का उक्त रिसॉर्ट या उसके निर्माण से कोई संबंध नहीं है. सोमैया द्वारा प्रकाशित पोस्ट को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया जाता है, जिससे मंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान होता है. याचिका में आगे कहा गया है कि परब एक मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और लगन से निर्वहन कर रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 21, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.