ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में ऑनर किलिंग, भाइयों ने की बहन और उसके प्रेमी की हत्या - जलगांव दोहरा हत्याकांड

महाराष्ट्र के जलगांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. दो भाइयों ने मिलकर अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. उसके बाद दोनों भाइयों ने थाने में आत्मसमर्पण भी कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 6:59 PM IST

जलगांव : महाराष्ट्र में ऑनर किलिंग (Maharashtra Honour Killing) की घटना से लोग सकते में हैं. रक्षाबंधन के दूसरे दिन ही भाइयों ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या (honour killing case) कर दी. यह घटना जलगांव जिले के चोपड़ा इलाके की है, जहां दो भाइयों ने मिलकर बहन का गला दबाकर कर हत्या (brothers killed sister) कर दी. वहीं, बहन के प्रेमी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पिस्तौल सहित दोनों भाइयों ने चोपड़ा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. मृतक बहन का नाम वर्षा साधन कोली (20) और उसके प्रेमी का नाम राकेश संजय राजपूत (22) है.

पुलिस के अनुसार, चोपड़ा में रहने वाले राकेश और वर्षा एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों भागकर शादी करने वाले थे. यही बात वर्षा के भाइयों को नागवार गुजरी. इस वजह से वर्षा के दोनों भाई राकेश और वर्षा को मोटरसाइकिल से सुनसान जगह पर ले गए. पहले राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वर्षा की गला घोंटकर हत्या (jalgaon double murder) की गई. हत्या के बाद दोनों भाई चोपड़ा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने पहुंच गए.

दोनों आरोपित नाबालिग हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. सारे इलाके में पुलिस चौकसी कर रही है. उधर, इस हत्याकांड से इलाके में दहशत है.

जलगांव : महाराष्ट्र में ऑनर किलिंग (Maharashtra Honour Killing) की घटना से लोग सकते में हैं. रक्षाबंधन के दूसरे दिन ही भाइयों ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या (honour killing case) कर दी. यह घटना जलगांव जिले के चोपड़ा इलाके की है, जहां दो भाइयों ने मिलकर बहन का गला दबाकर कर हत्या (brothers killed sister) कर दी. वहीं, बहन के प्रेमी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पिस्तौल सहित दोनों भाइयों ने चोपड़ा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. मृतक बहन का नाम वर्षा साधन कोली (20) और उसके प्रेमी का नाम राकेश संजय राजपूत (22) है.

पुलिस के अनुसार, चोपड़ा में रहने वाले राकेश और वर्षा एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों भागकर शादी करने वाले थे. यही बात वर्षा के भाइयों को नागवार गुजरी. इस वजह से वर्षा के दोनों भाई राकेश और वर्षा को मोटरसाइकिल से सुनसान जगह पर ले गए. पहले राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वर्षा की गला घोंटकर हत्या (jalgaon double murder) की गई. हत्या के बाद दोनों भाई चोपड़ा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने पहुंच गए.

दोनों आरोपित नाबालिग हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. सारे इलाके में पुलिस चौकसी कर रही है. उधर, इस हत्याकांड से इलाके में दहशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.