ETV Bharat / bharat

सीएम उद्धव ठाकरे के पत्र से नाराज हुए राज्यपाल कोश्यारी, बोले- लिखी चिट्ठी की भाषा धमकी भरी - महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष चुनाव मामला

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) और सीएम उद्धव ठाकरे (cm Uddhav Thackeray) के बीच तनाव चल रहा है. इसी क्रम में सीएम के पत्र पर राज्यपाल ने नाराजगी जताई है. पढ़िए पूरी खबर...

Governor Koshyari and CM Uddhav Thackeray
राज्यपाल कोश्यारी और सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 7:48 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) और सीएम उद्धव ठाकरे (cm Uddhav Thackeray) के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. इस संबंध में सीएम ठाकरे के द्वारा राज्यपाल को लिखे गए पत्र से राज्यपाल काफी नाराज हो गए हैं. बता दें कि सीएम ने राज्यपाल को लिखे पत्र में वर्तमान विधान सभा सत्र में अध्यक्ष का चुनाव कराने की मंजूरी मांगी थी.

राज्यपाल कोश्यारी ने पत्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की भाषा पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि सीएम का लहजा धमकाने वाला है. मुझे उनकी भाषा से काफी दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि वे विधानसभा अध्यक्ष को लेकर होने वाले चुनाव के संबंध में कानूनी सलाह लेंगे.

ये भी पढ़ें - Maharashtra Governor vs MVA govt : शिवसेना सांसद का तंज, 'ज्यादा पढ़ रहे राज्यपाल, 'अपच' हो सकता है'

राज्यपाल के ताजा रुख के बाद माना जा रहा है कि सरकार बनाम राज्यपाल की यह लड़ाई और बढ़ सकती है. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष का पद इस साल फरवरी से ही खाली है.

इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल ने स्पीकर के चुनाव प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने नियम समिति के माध्यम से स्पीकर चुनाव कराने का तरीका बदल दिया था. इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर वोटिंग की प्रक्रिया में बदलाव को असंवैधानिक बताया था.

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) और सीएम उद्धव ठाकरे (cm Uddhav Thackeray) के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. इस संबंध में सीएम ठाकरे के द्वारा राज्यपाल को लिखे गए पत्र से राज्यपाल काफी नाराज हो गए हैं. बता दें कि सीएम ने राज्यपाल को लिखे पत्र में वर्तमान विधान सभा सत्र में अध्यक्ष का चुनाव कराने की मंजूरी मांगी थी.

राज्यपाल कोश्यारी ने पत्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की भाषा पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि सीएम का लहजा धमकाने वाला है. मुझे उनकी भाषा से काफी दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि वे विधानसभा अध्यक्ष को लेकर होने वाले चुनाव के संबंध में कानूनी सलाह लेंगे.

ये भी पढ़ें - Maharashtra Governor vs MVA govt : शिवसेना सांसद का तंज, 'ज्यादा पढ़ रहे राज्यपाल, 'अपच' हो सकता है'

राज्यपाल के ताजा रुख के बाद माना जा रहा है कि सरकार बनाम राज्यपाल की यह लड़ाई और बढ़ सकती है. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष का पद इस साल फरवरी से ही खाली है.

इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल ने स्पीकर के चुनाव प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने नियम समिति के माध्यम से स्पीकर चुनाव कराने का तरीका बदल दिया था. इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर वोटिंग की प्रक्रिया में बदलाव को असंवैधानिक बताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.