पुणे : औंध इलाके में बुधवार दोपहर एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवती की पहचान 26 वर्षीय श्वेता विजय रानावड़े के रूप में हुई है. पुलिस ने प्रतीक किशन धमाले (27) के खिलाफ चतुरशिंगी थाने में मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक श्वेता को 2018 में एक रिश्तेदार की शादी में प्रतीक से मिलवाया गया था. दोनों ने शादी करने का फैसला किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद उसने श्वेता को परेशान करना शुरू कर दिया. वह उसे फोन कर परेशान करने के साथ ही उसको मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. इस पर श्वेता ने उससे शादी करने से मना कर दिया. साथ ही उसने यह बात अपने परिवार को बताई. लेकिन प्रतीक आत्महत्या की धमकी देकर उसे और प्रताड़ित करने लगा.
इस पर उसने दो महीने पहले चतुरशिंगी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. बुधवार दोपहर करीब एक बजे श्वेता अपनी मां दीपाली के साथ बाइक पर घर आई तो पार्किंग में खड़े प्रतीक ने उसके गले, छाती और पेट पर चाकू से वार कर दिया. वह धमकी देते हुए फरार हो गया.
गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज से पहले डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. श्वेता सीए की पढ़ाई कर रही थी. कुछ दिन पहले वह उच्च शिक्षा के लिए विदेश भी गई थी. उसके पिता की तीन साल पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. घर में वह अपनी मां और भाई के साथ रहती थी. सीए का कोर्स पूरा करने के बाद वह उच्च शिक्षा के लिए फिर से विदेश जाना चाहती थी. श्वेता की इस निर्मम हत्या से उसके परिजन समेत पड़ोस के लोग सदमें में हैं.
दो महीने पहले पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत पर प्रतीक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई होती तो शायद आज श्वेता की जान बच जाती. श्वेता के परिवार ने इस गंभीर घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल प्राथमिक जानकारी मिल रही है कि श्वेता की हत्या के आरोपी प्रतीक धमाले ने आज टाटा डैम के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- कर्नाटक: बेल्लारी में ऑनर किलिंग, पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट