ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र का यह परिवार तीन बैलों के खाने पर खर्च करता है एक लाख रुपये - One lakh every month on the food of three bulls

महाराष्ट्र के औरंगाबाद एक परिवार के द्वारा तीन बैलों के खाने पर हर महीने एक लाख रुपये खर्च किए जाते हैं. ये सभी तीनों बैल रेसिंग में भाग लेते हैं. इन्हें दूध पिलाने के अलावा बादाम और अंजीर भी खिलाया जाता है. पढ़िए पूरी खबर

One lakh rupees are spent on three bullocks
तीन बैलों पर खर्च होता है एक लाख रुपये
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 10:34 PM IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के औरंगाबाद का पाखे परिवार न केवल बैल प्रेमी है बल्कि उनके द्वारा तीन बैलों के खाने पर हर महीने एक लाख रुपये खर्च किए जाते हैं. बैलों के साथ विशेष लगाव की वजह से वर्तमान में इस परिवार के पास रणवीर, हीरा और पिंत्या नाम के तीन बैल हैं, जिनकी वह देखभाल कर रहे हैं. यह तीनों ही बैल रेसिंग बैल हैं. इनमें रणवीर की उम्र बीस साल, पिंत्या की उम्र पांच साल और हीरा की चार साल है.

देखें वीडियो

इस बारे में पाखे परिवार ने बताया कि एक बैल को सुबह और शाम मिलाकर आठ लीटर दूध पिलाया जाता है. इसके अलावा दूध में अंडे मिलाए जाते हैं. साथ ही गेहूं के आटे में बादाम और अंजीर को अच्छे घी के साथ मिलाने के बाद उन्हें खाने को दिया जाता है. इन बैलों को दिन में दो बार खाना दिया जाता है. एक बैल पर एक दिन में लगभग तीन हजार रुपये खर्च करता है. इस प्रकार पाथे परिवार के द्वारा सबकुछ मिलाकर एक महीने में बैलों पर एक लाख रुपये खर्च किया जाता है.

हालांकि पहले पाखे के पास सिर्फ दो बैल रणवीर और पिंत्या थे, लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने पांच लाख रुपये में एक और बैल खरीदा है जिसका नाम हीरा है. हीरा इससे पहले कई टूर्नामेंट में परफॉर्म कर चुका है. जबकि रणवीर और पिंत्या ने राज्य और राज्यों के बाहर बुल रेसिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें - किसान को बैल नहीं मिले, तो उसने लगाया ऐसा अजीब जुगाड़

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के औरंगाबाद का पाखे परिवार न केवल बैल प्रेमी है बल्कि उनके द्वारा तीन बैलों के खाने पर हर महीने एक लाख रुपये खर्च किए जाते हैं. बैलों के साथ विशेष लगाव की वजह से वर्तमान में इस परिवार के पास रणवीर, हीरा और पिंत्या नाम के तीन बैल हैं, जिनकी वह देखभाल कर रहे हैं. यह तीनों ही बैल रेसिंग बैल हैं. इनमें रणवीर की उम्र बीस साल, पिंत्या की उम्र पांच साल और हीरा की चार साल है.

देखें वीडियो

इस बारे में पाखे परिवार ने बताया कि एक बैल को सुबह और शाम मिलाकर आठ लीटर दूध पिलाया जाता है. इसके अलावा दूध में अंडे मिलाए जाते हैं. साथ ही गेहूं के आटे में बादाम और अंजीर को अच्छे घी के साथ मिलाने के बाद उन्हें खाने को दिया जाता है. इन बैलों को दिन में दो बार खाना दिया जाता है. एक बैल पर एक दिन में लगभग तीन हजार रुपये खर्च करता है. इस प्रकार पाथे परिवार के द्वारा सबकुछ मिलाकर एक महीने में बैलों पर एक लाख रुपये खर्च किया जाता है.

हालांकि पहले पाखे के पास सिर्फ दो बैल रणवीर और पिंत्या थे, लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने पांच लाख रुपये में एक और बैल खरीदा है जिसका नाम हीरा है. हीरा इससे पहले कई टूर्नामेंट में परफॉर्म कर चुका है. जबकि रणवीर और पिंत्या ने राज्य और राज्यों के बाहर बुल रेसिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें - किसान को बैल नहीं मिले, तो उसने लगाया ऐसा अजीब जुगाड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.