ETV Bharat / bharat

Maharashtra Crime: छत्रपति संभाजीनगर में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार गिरफ्तार, दो फरार - सामूहिक दुष्कर्म

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 14 साल की नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया है. इतना ही नहीं इस बच्ची के साथ करीब 6 माह तक कई बार आरोपियों ने दुष्कर्म किया और उसके आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि 2 आरोपी फरार हैं.

Gang rape with minor girl
नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 5:40 PM IST

छत्रपति संभाजीनगर: जिले में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में 14 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ 6 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोप है कि छह महीने तक अलग-अलग जगहों पर यौन शोषण को अंजाम दिया गया और नाबालिग के आपत्तिजनक वीडियो बनाए गए. शहर की सतारा पुलिस में शिकायत के बाद मामला दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पीड़ित नाबालिग के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जिले के सतारा इलाके में रहने वाली चौदह साल की बच्ची के साथ उसके दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. जब युवती ने परिजनों को इस घटना की जानकारी देने की कोशिश की कि ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण किया जा रहा है, तो उसके परिजनों ने उसकी बात नहीं मानी. परिजनों द्वारा उसका साथ न देने से परेशना नाबालिग बच्ची ने अपना घर छोड़ दिया.

फिलहाल पुलिस ने बच्ची को एक सामाजिक संस्था को सौंप दिया. छह महीने बाद लड़की के पिता ने मामले को लेकर हिम्मत जुटाई और पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. हालांकि शुरू में पुलिस इस मामले को टालती रही और पीड़ित के पिता को बदनामी का डर दिखाकर शिकायत न दर्ज कराने का दबाव बनाती रही, लेकिन पिता शिकायत दर्ज करने पर अड़ा रहा, जिसके बाद पुलिस को आरोपियों के खिलाफ गुरुवार देर रात मामला दर्ज करना पड़ा. शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है.

ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौदह साल की नाबालिग बुरी संगति वाले लड़कों के संपर्क में आ गई थी. उन्होंने उसके साथ पहले तो दोस्ती की और कुछ दिनों बाद उसके साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसका फायदा उठाने लगे. आरोपियों ने कई बार बच्ची को घर से बाहर बुलाकर उसका फायदा उठाया और साथ ही गाली-गलौज भी की. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने अक्टूबर 2022 से अप्रैल 2023 के बीच अलग-अलग जगहों पर कभी दो तो कभी तीन ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

पढ़ें: गर्दन में चाकू लिए मुंबई का शख्स बाइक से पहुंचा अस्पताल, बचने के बाद सोशल मीडिया पर बना हीरो

चार आरोपी हिरासत में, दो अभी भी फरार

छह महीने बीत जाने के बाद गुरुवार रात नाबालिग के पिता ने सतारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों के खिलाफ सतारा थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में नामजद छह आरोपियों में से चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है.

छत्रपति संभाजीनगर: जिले में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना में 14 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ 6 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोप है कि छह महीने तक अलग-अलग जगहों पर यौन शोषण को अंजाम दिया गया और नाबालिग के आपत्तिजनक वीडियो बनाए गए. शहर की सतारा पुलिस में शिकायत के बाद मामला दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पीड़ित नाबालिग के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर जिले के सतारा इलाके में रहने वाली चौदह साल की बच्ची के साथ उसके दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. जब युवती ने परिजनों को इस घटना की जानकारी देने की कोशिश की कि ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण किया जा रहा है, तो उसके परिजनों ने उसकी बात नहीं मानी. परिजनों द्वारा उसका साथ न देने से परेशना नाबालिग बच्ची ने अपना घर छोड़ दिया.

फिलहाल पुलिस ने बच्ची को एक सामाजिक संस्था को सौंप दिया. छह महीने बाद लड़की के पिता ने मामले को लेकर हिम्मत जुटाई और पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. हालांकि शुरू में पुलिस इस मामले को टालती रही और पीड़ित के पिता को बदनामी का डर दिखाकर शिकायत न दर्ज कराने का दबाव बनाती रही, लेकिन पिता शिकायत दर्ज करने पर अड़ा रहा, जिसके बाद पुलिस को आरोपियों के खिलाफ गुरुवार देर रात मामला दर्ज करना पड़ा. शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है.

ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौदह साल की नाबालिग बुरी संगति वाले लड़कों के संपर्क में आ गई थी. उन्होंने उसके साथ पहले तो दोस्ती की और कुछ दिनों बाद उसके साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसका फायदा उठाने लगे. आरोपियों ने कई बार बच्ची को घर से बाहर बुलाकर उसका फायदा उठाया और साथ ही गाली-गलौज भी की. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने अक्टूबर 2022 से अप्रैल 2023 के बीच अलग-अलग जगहों पर कभी दो तो कभी तीन ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

पढ़ें: गर्दन में चाकू लिए मुंबई का शख्स बाइक से पहुंचा अस्पताल, बचने के बाद सोशल मीडिया पर बना हीरो

चार आरोपी हिरासत में, दो अभी भी फरार

छह महीने बीत जाने के बाद गुरुवार रात नाबालिग के पिता ने सतारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपियों के खिलाफ सतारा थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में नामजद छह आरोपियों में से चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.