मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस में आंतरिक संकट गहरा गया. पार्टी के दिग्गज नेता विजय उर्फ बालासाहेब थोराट कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उनके इस्तीफा देने की बात से इनकार किया है. जानकारी के अनुसार थोराट सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र लिखा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे एक पत्र में थोराट ने नाना पटोले के साथ करने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वह उनके साथ काम नहीं कर सकते हैं. उन्होंने पार्टी के अंदरूनी मसले का जिक्र किया.