ETV Bharat / bharat

नवाज से मिलने तो गया नहीं था, पीएम से मिलने में क्या हर्ज : उद्धव ठाकरे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान मराठा आरक्षण एवं चक्रवात राहत उपायों के लिए वित्तीय सहायता जैसे मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की. उसके कुछ ही देर बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पीएम के साथ भेंट को लेकर सियासी अटकलों को खारिज कर दिया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाक
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Jun 8, 2021, 3:22 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान मराठा आरक्षण एवं चक्रवात राहत उपायों के लिए वित्तीय सहायता जैसे मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की. उद्धव ने कहा कि हम (भाजपा-शिवसेना) राजनीतिक रूप से एक साथ नहीं हो सकते, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारा रिश्ता टूट गया है. 'मैं कोई नवाज शरीफ से नहीं मिलने गया था.' इसलिए अगर मैं उनसे (प्रधानमंत्री) अलग से व्यक्तिगत रूप से मिलूं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

पीएम से मुलाकात पर सीएम उद्धव
पीएम से मुलाकात पर सीएम उद्धव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि पीएम मोदी के साथ मराठा आरक्षण, राजनीतिक आरक्षण, मेट्रो शेड, जीएसटी कलेक्शन, फसल बीमा और चक्रवात से हुए नुकसान समेत 12 जरूरी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से जीएसटी को लेकर कहा कि हमारा 24 हजार करोड़ रुपये का हिस्सा मिलना बाकी है. केंद्र सरकार से अनुरोध है कि इसे जल्द से जल्द हमें दिया जाए.

बता दें कि, इस प्रस्तावित बैठक से एक महीने से भी अधिक समय पहले उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में नौकरियों एवं शिक्षा में मराठा समुदाय के लोगों को आरक्षण देने से संबंधित 2018 का आरक्षण कानून खारिज कर दिया था. वालसे पाटिल ने संवाददताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान ठाकरे मराठा आरक्षण, चक्रवात तौकते राहत उपायों के लिए वित्तीय सहायता, जीएसटी रिफंड जैसे विषयों पर चर्चा की गई.

सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ऐसे दिन भर की इस दिल्ली यात्रा के दौरान ठाकरे के साथ रहेंगे.चव्हाण मराठा आरक्षण पर मंत्रिमंडल की उपसमिति के प्रमुख हैं.

पढ़ें :महाराष्ट्र CM उद्धव की पीएम मोदी से मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हो रही चर्चा

इस बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार शाम को ठाकरे से मुलाकात की. पिछले एक पखवाड़े में पवार की ठाकरे के साथ यह दूसरी बैठक है.

(पीटीआई-एएनआई इनपुट)

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान मराठा आरक्षण एवं चक्रवात राहत उपायों के लिए वित्तीय सहायता जैसे मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की. उद्धव ने कहा कि हम (भाजपा-शिवसेना) राजनीतिक रूप से एक साथ नहीं हो सकते, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारा रिश्ता टूट गया है. 'मैं कोई नवाज शरीफ से नहीं मिलने गया था.' इसलिए अगर मैं उनसे (प्रधानमंत्री) अलग से व्यक्तिगत रूप से मिलूं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

पीएम से मुलाकात पर सीएम उद्धव
पीएम से मुलाकात पर सीएम उद्धव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि पीएम मोदी के साथ मराठा आरक्षण, राजनीतिक आरक्षण, मेट्रो शेड, जीएसटी कलेक्शन, फसल बीमा और चक्रवात से हुए नुकसान समेत 12 जरूरी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से जीएसटी को लेकर कहा कि हमारा 24 हजार करोड़ रुपये का हिस्सा मिलना बाकी है. केंद्र सरकार से अनुरोध है कि इसे जल्द से जल्द हमें दिया जाए.

बता दें कि, इस प्रस्तावित बैठक से एक महीने से भी अधिक समय पहले उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में नौकरियों एवं शिक्षा में मराठा समुदाय के लोगों को आरक्षण देने से संबंधित 2018 का आरक्षण कानून खारिज कर दिया था. वालसे पाटिल ने संवाददताओं से कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान ठाकरे मराठा आरक्षण, चक्रवात तौकते राहत उपायों के लिए वित्तीय सहायता, जीएसटी रिफंड जैसे विषयों पर चर्चा की गई.

सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ऐसे दिन भर की इस दिल्ली यात्रा के दौरान ठाकरे के साथ रहेंगे.चव्हाण मराठा आरक्षण पर मंत्रिमंडल की उपसमिति के प्रमुख हैं.

पढ़ें :महाराष्ट्र CM उद्धव की पीएम मोदी से मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हो रही चर्चा

इस बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार शाम को ठाकरे से मुलाकात की. पिछले एक पखवाड़े में पवार की ठाकरे के साथ यह दूसरी बैठक है.

(पीटीआई-एएनआई इनपुट)

Last Updated : Jun 8, 2021, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.