श्रीनगर : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास 41 मराठा राइफल्स (मराठा एलआई) में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक घुड़सवार पर सवार प्रतिमा स्थापित की गई. इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी मौजूद थे.
सूत्रों ने बताया कि प्रतिमा के लिए मिट्टी और पानी पांच किलो शिवनेरी, तोरणा, राजगढ़, प्रतापगढ़ और रायगढ़ से लाया गया था. प्रतिमा साढ़े दस फीट ऊंची इस प्रतिमा का निर्माण अम्ही पोनेकर फाउंडेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति के सहयोग से किया गया.करीब 2200 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद प्रतिमा को पिछले हफ्ते कुपवाड़ा लाया गया था. गौरतलब है कि शिंदे ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की.
-
०७-११-२०२३ 📍कुपवाडा, जम्मू-काश्मीर छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या पुतळ्याचे अनावरण
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/onUGY0AjI2
">०७-११-२०२३ 📍कुपवाडा, जम्मू-काश्मीर छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या पुतळ्याचे अनावरण
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) November 7, 2023
https://t.co/onUGY0AjI2०७-११-२०२३ 📍कुपवाडा, जम्मू-काश्मीर छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या पुतळ्याचे अनावरण
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) November 7, 2023
https://t.co/onUGY0AjI2
इससे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एलओसी कुपवाड़ा में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई. इससे पहले, जनवरी 2022 में जम्मू-कश्मीर में मराठा रेजिमेंट द्वारा मराठी शासक की दो मूर्तियां स्थापित की गई थीं. इनमें से एक को एलओसी के पास समुद्र तल से 14,800 फीट की ऊंचाई पर स्थापित किया गया था. मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है.
ये भी पढ़ें - श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर 'लाइव दर्शन सुविधा' लॉन्च, जम्मू-कश्मीर एलजी ने की शुरुआत