लखनऊ : महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शनिवार शाम लखनऊ पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे. ढोल नगाड़ों के साथ महाराष्ट्र के सीएम का स्वागत किया गया. थोड़ी देर बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री लखनऊ एयरपोर्ट से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के लिए रवाना हुए.
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी अयोध्या यात्रा की पूर्व संध्या पर लखनऊ पहुंचकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को विचारधारा से जुड़ा हुआ बताया. शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बाला साहब ठाकरे के सपने को पूरा कर रहे हैं. बाला साहब ने हमेशा अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में राम मंदिर निर्माण का सपना देखा था, जोकि पीएम मोदी और सीएम योगी पूरा कर रहे हैं. एकनाथ शिंदे रविवार को अयोध्या जाएंगे. जहां वे भगवान राम की जन्म स्थली में रामलला के दर्शन करेंगे. उसके बाद में विभिन्न सरयू आरती में भी शामिल होंगे. एकनाथ शिंदे का राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मिलने का कार्यक्रम तय हो सकता है. उनके आगमन से पहले शिवसेना के समर्थकों ने शहर में कई जगह होल्डिंग पोस्टर बैनर के जरिए अपने नेता का स्वागत किया. रात्रि 7:45 बजे विशेष विमान से एकनाथ शिंदे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह उनको लेने पहुंचे थे. यहां शिवसैनिकों ने उनका भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निश्चित तौर पर बाला साहब बाल ठाकरे का सपना पूरा किया है. बाला साहब हमेशा से चाहते थे कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस सपने को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'बाला साहब के समय से ही शिवसेना और भाजपा के बीच में विचारधारा का गठबंधन रहा है. हमारे बीच में विचारों की दूरी कभी नहीं रही और यह एक नैसर्गिक गठबंधन है जो काफी दूर तक जाएगा.'
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे 8:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे. उनके आने से पहले ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. कार्यकर्ता ढोल नगाड़े बजाते हुए काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम' के नारे भी लगाए. कार्यकर्ता अपने साथ एकनाथ शिंदे को भेंट करने के लिए सोने का धनुष भी लाए थे. लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गर्मजोशी से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. लखनऊ एयरपोर्ट से निकलकर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास रवाना हुए. रविवार सुबह हेलीकॉप्टर के जरिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे अयोध्या के लिए रवाना होंगे. अयोध्या में एकनाथ शिंदे के आने से पहले ही विशेष ट्रेन के जरिए लगभग भारी संख्या में शिवसैनिक अयोध्या पहुंच चुके हैं, जोकि अयोध्या पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे. रामलला के दर्शन करने के साथ ही सरयू घाट पर आरती में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए आए हैं.