ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने परिवार के साथ पीएम मोदी से की मुलाकात - Eknath Shindes visit to Delhi

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शिंदे प्रधानमंत्री से मिलवाने के लिए अपने पिता संभाजी शिंदे, पत्नी लता शिंदे, बेटा-बहु और पोता रुद्राक्ष को अपने साथ ले गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 6:29 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. एकनाथ शिंदे के साथ उनके पिता संभाजी, पत्नी लता, बेटा श्रीकांत, उनकी बहू और पोता रुद्रांश मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम शिंदे ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी और उन्होंने प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती महाविकास आघाड़ी सरकार (एमवीए) के दौरान रुकी हुई परियोजनाओं की प्रगति के साथ-साथ महाराष्ट्र में भारी बारिश के असर के बारे में भी जानकारी दी.

शिंदे परिवार के प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह एक शिष्टाचार भेंट थी. मेरे पिता प्रधानमंत्री से मिलने के इच्छुक थे. मुझे खुशी है कि उनकी इच्छा पूरी हुई." शिंदे ने कहा कि उन्हें अपनी मां गंगूबाई की याद आती है, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को रायगढ़ जिले में सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला में बसे एक आदिवासी गांव इरशालवाड़ी में भूस्खलन के कारण उत्पन्न से अवगत कराया. राज्य में बारिश, किसानों के लिए उपायों पर भी चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने धारावी परियोजना पर भी चर्चा की.

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह परियोजना जल्द पूरी होनी चाहिए. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महाराष्ट्र के लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए किए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की. शिंदे ने कहा, "प्रधानमंत्री ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इरशालवाड़ी में हुई त्रासदी से राज्य पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार हमारे साथ है."

पढ़ें : Maharashtra Political Crisis : 3 दिन में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे सीएम शिंदे, जानें क्या है कारण

बता दें कि भूस्खलन की घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है और 80 लोग लापता बताए जा रहे हैं. कल्याण से लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे ने कहा कि परिवार इस मुलाकात को हमेशा याद रखेगा. उन्होंने ट्वीट किया, "मोदीजी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला और हमारे परिवार की चार पीढ़ियों के साथ समय बिताया. उन्होंने बहुत दिलचस्पी से हमारा हालचाल पूछा." श्रीकांत ने कहा, "प्रधानमंत्री के साथ बिताए कुछ पलों ने हमें उनके संवेदनशील पक्ष की झलक दी. जिस तरह से उन्होंने मेरे दादाजी संभाजी शिंदे के साथ बातचीत की, उससे हम अभिभूत हैं."

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. एकनाथ शिंदे के साथ उनके पिता संभाजी, पत्नी लता, बेटा श्रीकांत, उनकी बहू और पोता रुद्रांश मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम शिंदे ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी और उन्होंने प्रधानमंत्री को महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती महाविकास आघाड़ी सरकार (एमवीए) के दौरान रुकी हुई परियोजनाओं की प्रगति के साथ-साथ महाराष्ट्र में भारी बारिश के असर के बारे में भी जानकारी दी.

शिंदे परिवार के प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, "यह एक शिष्टाचार भेंट थी. मेरे पिता प्रधानमंत्री से मिलने के इच्छुक थे. मुझे खुशी है कि उनकी इच्छा पूरी हुई." शिंदे ने कहा कि उन्हें अपनी मां गंगूबाई की याद आती है, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को रायगढ़ जिले में सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला में बसे एक आदिवासी गांव इरशालवाड़ी में भूस्खलन के कारण उत्पन्न से अवगत कराया. राज्य में बारिश, किसानों के लिए उपायों पर भी चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने धारावी परियोजना पर भी चर्चा की.

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह परियोजना जल्द पूरी होनी चाहिए. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महाराष्ट्र के लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए किए जाने वाले विकास कार्यों पर चर्चा की. शिंदे ने कहा, "प्रधानमंत्री ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इरशालवाड़ी में हुई त्रासदी से राज्य पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार हमारे साथ है."

पढ़ें : Maharashtra Political Crisis : 3 दिन में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे सीएम शिंदे, जानें क्या है कारण

बता दें कि भूस्खलन की घटना में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है और 80 लोग लापता बताए जा रहे हैं. कल्याण से लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे ने कहा कि परिवार इस मुलाकात को हमेशा याद रखेगा. उन्होंने ट्वीट किया, "मोदीजी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला और हमारे परिवार की चार पीढ़ियों के साथ समय बिताया. उन्होंने बहुत दिलचस्पी से हमारा हालचाल पूछा." श्रीकांत ने कहा, "प्रधानमंत्री के साथ बिताए कुछ पलों ने हमें उनके संवेदनशील पक्ष की झलक दी. जिस तरह से उन्होंने मेरे दादाजी संभाजी शिंदे के साथ बातचीत की, उससे हम अभिभूत हैं."

(अतिरिक्त इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.