ETV Bharat / bharat

अयोध्या पहुंचे आदित्य ठाकरे: राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर बोले- केंद्रीय एजेंसियां बन गई है प्रचार साहित्य - Maharashtra cabinet minister Ayodhya visit

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने शाम 4:30 बजे अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में पहुंचकर दर्शन पूजन किया. इस दौरान हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने आदित्य ठाकरे को बजरंगबली का दर्शन पूजन कराया.

etv bharat
रामलला के दरबार में आदित्य ठाकरे ने लगाई हाजिरी.
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 8:21 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 9:33 PM IST

अयोध्या : महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने इस्कॉन मंदिर और रामलला के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम के प्रति हमारी विशेष आस्था है, इसलिए वह रामलला का दर्शन करने आए हैं. वहीं नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम अयोध्या में किसी राजनीतिक विषय पर बात नहीं करना चाहते हैं. लेकिन, ईडी की जो पूछताछ राहुल गांधी से हो रही है. उस पर मेरा कहना है कि आज सभी केंद्रीय एजेंसियां प्रचार साहित्य बन गई हैं.

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनी थी, उस समय शपथ ग्रहण से पहले हमने रामलला के दर्शन किए थे. कोरोना महामारी के कारण 2 वर्षों से वह अयोध्या नहीं आ पाए, जब मौका मिला तो हम रामलला का दर्शन करने आए हैं. दर्शन पूजन के दौरान आदित्य ठाकरे ने बजरंगबली की आरती भी उतारी. इस दौरान शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत समेत बड़ी संख्या में शिव सैनिक भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे.


शिवसेना ने दिया था पहले मंदिर फिर सरकार का नारा :
अयोध्या में दर्शन पूजन के बहाने राजनीति के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि अयोध्या भारत की आस्था से जुड़ी हुई है. भगवान राम हमारी आस्था के केंद्र हैं. साल 2018 में जब मंदिर का निर्माण नहीं शुरू हुआ था. उस समय हमने नारा दिया था कि पहले मंदिर फिर सरकार. इस नारे के बाद भगवान राम के मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया. अयोध्या में कोर्ट के आदेश पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. आज हम राम लला का और हनुमान जी का दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि हमारे हाथों देश और महाराष्ट्र के लोगों की अच्छी सेवा हो. हम राजनीति करने के लिए अयोध्या नहीं आए हैं. हम अयोध्या में भक्त बनकर आए हैं, इसीलिए अयोध्या के साधु-संत हमारा स्वागत कर रहे हैं.

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को अयोध्या पहुंचे.

मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद पहली बार रामलला के दरबार में आदित्य ठाकरे ने लगाई हाजरी :
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचर उन्होंने इस्कॉन मंदिर, रामलला और प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने आदित्य ठाकरे को बजरंगबली का दर्शन पूजन कराया. दर्शन पूजन के दौरान आदित्य ठाकरे ने बजरंगबली की आरती भी उतारी.
दर्शन पूजन करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के आश्रम पर जाकर महंत ज्ञान दास से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. इस मौके पर महंत ज्ञानदास ने रामनामा भेंटकर आदित्य ठाकरे का स्वागत किया और उन्हें राज्य के कुशल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने महंत ज्ञानदास को महाराष्ट्र आने का निमंत्रण भी दिया. दर्शन पूजन के क्रम में शाम 5:00 बजे आदित्य ठाकरे भगवान श्रीराम के दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद पहली बार आदित्य ठाकरे ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई है.


राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर बोले आदित्य ठाकरे- केंद्रीय एजेंसियां बन गई है प्रचार साहित्य :
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम अयोध्या में किसी राजनीतिक विषय पर बात नहीं करना चाहते हैं. लेकिन, ईडी की जो पूछताछ राहुल गांधी से हो रही है. उस पर मेरा कहना है कि आज सभी केंद्रीय एजेंसियां प्रचार साहित्य बन गई हैं.

मीडिया से बातचीत करते आदित्य ठाकरे.

केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए. आदित्य ठाकरे ने कहा कि अयोध्या से शिवसेना का पुराना रिश्ता रहा है. स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे ने राम मंदिर आंदोलन में भूमिका निभाई थी, अब उस रिश्ते को हम निभा रहे हैं. आदित्य ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उनके पिता उद्धव ठाकरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर वार्ता करेंगे.

वह अयोध्या में महाराष्ट्र सदन बनाने के लिए जगह की मांग करेंगे. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से राम भक्त अयोध्या आते हैं. अयोध्या में इन श्रद्धालुओं को अच्छी सेवा सुविधा मिले. इसके लिए हम महाराष्ट्र सदन की स्थापना करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस परिपेक्ष्य में हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं.

इसे पढ़ें- अयोध्या पहुंचे आदित्य ठाकरे, इस्कॉन मंदिर में की पूजा

अयोध्या : महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने इस्कॉन मंदिर और रामलला के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम के प्रति हमारी विशेष आस्था है, इसलिए वह रामलला का दर्शन करने आए हैं. वहीं नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम अयोध्या में किसी राजनीतिक विषय पर बात नहीं करना चाहते हैं. लेकिन, ईडी की जो पूछताछ राहुल गांधी से हो रही है. उस पर मेरा कहना है कि आज सभी केंद्रीय एजेंसियां प्रचार साहित्य बन गई हैं.

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनी थी, उस समय शपथ ग्रहण से पहले हमने रामलला के दर्शन किए थे. कोरोना महामारी के कारण 2 वर्षों से वह अयोध्या नहीं आ पाए, जब मौका मिला तो हम रामलला का दर्शन करने आए हैं. दर्शन पूजन के दौरान आदित्य ठाकरे ने बजरंगबली की आरती भी उतारी. इस दौरान शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत समेत बड़ी संख्या में शिव सैनिक भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे.


शिवसेना ने दिया था पहले मंदिर फिर सरकार का नारा :
अयोध्या में दर्शन पूजन के बहाने राजनीति के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि अयोध्या भारत की आस्था से जुड़ी हुई है. भगवान राम हमारी आस्था के केंद्र हैं. साल 2018 में जब मंदिर का निर्माण नहीं शुरू हुआ था. उस समय हमने नारा दिया था कि पहले मंदिर फिर सरकार. इस नारे के बाद भगवान राम के मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया. अयोध्या में कोर्ट के आदेश पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. आज हम राम लला का और हनुमान जी का दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि हमारे हाथों देश और महाराष्ट्र के लोगों की अच्छी सेवा हो. हम राजनीति करने के लिए अयोध्या नहीं आए हैं. हम अयोध्या में भक्त बनकर आए हैं, इसीलिए अयोध्या के साधु-संत हमारा स्वागत कर रहे हैं.

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को अयोध्या पहुंचे.

मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद पहली बार रामलला के दरबार में आदित्य ठाकरे ने लगाई हाजरी :
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को अयोध्या पहुंचे. अयोध्या पहुंचर उन्होंने इस्कॉन मंदिर, रामलला और प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने आदित्य ठाकरे को बजरंगबली का दर्शन पूजन कराया. दर्शन पूजन के दौरान आदित्य ठाकरे ने बजरंगबली की आरती भी उतारी.
दर्शन पूजन करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास के आश्रम पर जाकर महंत ज्ञान दास से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. इस मौके पर महंत ज्ञानदास ने रामनामा भेंटकर आदित्य ठाकरे का स्वागत किया और उन्हें राज्य के कुशल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान आदित्य ठाकरे ने महंत ज्ञानदास को महाराष्ट्र आने का निमंत्रण भी दिया. दर्शन पूजन के क्रम में शाम 5:00 बजे आदित्य ठाकरे भगवान श्रीराम के दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद पहली बार आदित्य ठाकरे ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई है.


राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर बोले आदित्य ठाकरे- केंद्रीय एजेंसियां बन गई है प्रचार साहित्य :
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम अयोध्या में किसी राजनीतिक विषय पर बात नहीं करना चाहते हैं. लेकिन, ईडी की जो पूछताछ राहुल गांधी से हो रही है. उस पर मेरा कहना है कि आज सभी केंद्रीय एजेंसियां प्रचार साहित्य बन गई हैं.

मीडिया से बातचीत करते आदित्य ठाकरे.

केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए. आदित्य ठाकरे ने कहा कि अयोध्या से शिवसेना का पुराना रिश्ता रहा है. स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे ने राम मंदिर आंदोलन में भूमिका निभाई थी, अब उस रिश्ते को हम निभा रहे हैं. आदित्य ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उनके पिता उद्धव ठाकरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर वार्ता करेंगे.

वह अयोध्या में महाराष्ट्र सदन बनाने के लिए जगह की मांग करेंगे. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से राम भक्त अयोध्या आते हैं. अयोध्या में इन श्रद्धालुओं को अच्छी सेवा सुविधा मिले. इसके लिए हम महाराष्ट्र सदन की स्थापना करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस परिपेक्ष्य में हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं.

इसे पढ़ें- अयोध्या पहुंचे आदित्य ठाकरे, इस्कॉन मंदिर में की पूजा

Last Updated : Jun 15, 2022, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.