ETV Bharat / bharat

Buldhana Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने झोपड़ी में सो रहे 10 मजदूरों को कुचला, तीन की मौत - MH buldhana accident

बुलढाणा जिले में मुंबई-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे एक झोपड़ी में जो रहे 10 प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि इन में से तीन की मौत हो गई जबकि छह की हालत गंभीर है. पढ़ें पूरी खबर...

Buldhana Accident
घटना स्थल का दृश्य.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 11:07 AM IST

बुलढाणा : मुंबई-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुलढाणा में खामगांव-मलकापुर के बीच वडनेर गांव के पास भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में हाईवे के किनारे झोपड़ी में सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि हादसे के शिकार सभी लोग मजदूर थे. सभी घायल मजदूरों का मलकापुर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने प्रारंभिक अनुमान जताया है कि ट्रक चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ. इस घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है.

Buldhana Accident
घटना स्थल का दृश्य.
Buldhana Accident
घटना स्थल का दृश्य.
Buldhana Accident
घटना स्थल का दृश्य

ये भी पढ़ें

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के हैं और हाईवे पर काम करने आए थे. हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुआ. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. इस हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. इस इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. ट्रक के चालक या मालिक के बारे में पुलिस ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने कहा कि हम अभी मृतकों की पहचान और घायलों के इलाज पर ध्यान दे रहे हैं.

बुलढाणा : मुंबई-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुलढाणा में खामगांव-मलकापुर के बीच वडनेर गांव के पास भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में हाईवे के किनारे झोपड़ी में सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया गया कि हादसे के शिकार सभी लोग मजदूर थे. सभी घायल मजदूरों का मलकापुर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने प्रारंभिक अनुमान जताया है कि ट्रक चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ. इस घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है.

Buldhana Accident
घटना स्थल का दृश्य.
Buldhana Accident
घटना स्थल का दृश्य.
Buldhana Accident
घटना स्थल का दृश्य

ये भी पढ़ें

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के हैं और हाईवे पर काम करने आए थे. हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुआ. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. इस हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. इस इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. ट्रक के चालक या मालिक के बारे में पुलिस ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने कहा कि हम अभी मृतकों की पहचान और घायलों के इलाज पर ध्यान दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.