ठाणे : भायंदर में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 13 साल के लड़के ने छोटे बाल कटवाने (short hair cut) से नाराज होकर एक इमारत की 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस के मुताबिक भायंदर पूर्व के न्यू गोल्डन एरिया में सोनम इंद्रप्रस्थ बिल्डिंग की 16वीं मंजिल पर पाठक परिवार रहता है. कक्षा आठ में पढ़ने वाला शत्रुघ्न राजीव पाठक को उसके चचेरे भाई बाल कटवाने के लिए ले गए थे. बाल कटवाने की वजह से वह नाखुश था. वह जैसे बाल कटवाना चाहता था वैसे नहीं कटे थे. उसे नाखुश देखकर उसके माता-पिता और दो बड़ी बहनों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह परेशान ही रहा.
रात करीब 11.30 बजे जब परिवार के सदस्य सोने चले गए तो वह बाथरूम में गया और खिड़की से बाहर कूद गया, जिसमें ग्रिल नहीं थी. गिरने की आवाज से सुरक्षा गार्ड और इमारत के निवासियों का उधर ध्यान गया. लड़के को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नवघर पुलिस स्टेशन में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतना बड़ा कदम उठाने की कोई और वजह तो नहीं थी.
शत्रुघ्न राजीव पाठक की दो बड़ी बहनें हैं. सबसे छोटा होने के कारण वह सबका चहेता था. उसकी आत्महत्या से इलाके में मातम पसर गया है. वहीं ,पुलिस ने केस दर्ज किया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पवार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप पाल्वे आगे की जांच कर रहे हैं.
पढ़ें- Suicide in Mumbai : जेंडर चेंज करवाया, लोगों ने स्वीकार नहीं किया तो दे दी जान