ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र ATS ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ में मारे छापे, 11 गिरफ्तार - महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने मारे छापे

मुंबई में कांदीवली और मुलंड, ठाणे जिले में कल्याण एवं डोम्बिवली तथा रायगढ़ में उरान में कुल नौ स्थानों पर छापे मारे (ATS raids Mumbai, Thane, Raigad) गये. यह अभियान चार दिनों तक चला और हमने उच्च गुणवत्ता की फैक्ट्री निर्मित 13 पिस्तौल तथा 36 गोलियां बरामद की हैं. 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

महाराष्ट्र ATS
महाराष्ट्र ATS
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 9:12 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (Maharashtra ATS raids) ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में छापे मारकर 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है तथा उच्च-गुणवत्ता की 13 पिस्तौल एवं गोलियां जब्त की हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर ATS की कलाचौकी इकाई ने 31 जनवरी को मुलुंड से एक हथियार आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद जांच एजेंसी को तस्करी के एक नेटवर्क का पता चला है.

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कांदीवली और मुलंड, ठाणे जिले में कल्याण एवं डोम्बिवली तथा रायगढ़ में उरान में कुल नौ स्थानों पर छापे मारे गये. यह अभियान चार दिनों तक चला और हमने उच्च गुणवत्ता की फैक्ट्री निर्मित 13 पिस्तौल तथा 36 गोलियां बरामद की हैं. 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

उन्होंने बताया कि इन हथियारों के स्रोत और उन ग्राहकों का पता लगाने के लिए जांच जारी है कि किन्हें ये हथियार बेचे जाने थे. इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी जांच की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (Maharashtra ATS raids) ने मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में छापे मारकर 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है तथा उच्च-गुणवत्ता की 13 पिस्तौल एवं गोलियां जब्त की हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर ATS की कलाचौकी इकाई ने 31 जनवरी को मुलुंड से एक हथियार आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद जांच एजेंसी को तस्करी के एक नेटवर्क का पता चला है.

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कांदीवली और मुलंड, ठाणे जिले में कल्याण एवं डोम्बिवली तथा रायगढ़ में उरान में कुल नौ स्थानों पर छापे मारे गये. यह अभियान चार दिनों तक चला और हमने उच्च गुणवत्ता की फैक्ट्री निर्मित 13 पिस्तौल तथा 36 गोलियां बरामद की हैं. 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

उन्होंने बताया कि इन हथियारों के स्रोत और उन ग्राहकों का पता लगाने के लिए जांच जारी है कि किन्हें ये हथियार बेचे जाने थे. इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी जांच की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.