ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र एटीएस ने झारखंड के इनामी माओवादी को पकड़ा

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 6:13 PM IST

झारखंड के 15 लाख के इनामी माओवादी को महाराष्ट्र एटीएस ने पकड़ा है. एटीएस ने मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर पालघर जिले से उसकी गिरफ्तारी की है.

MAOIST DETAINED BY ATS IN NALASOPARA MUMBAI
महाराष्ट्र एटीएस ने झारखंड के इनामी माओवादी को पकड़ा

मुंबई : झारखंड के 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी को महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को पालघर जिले से पकड़ लिया (Maharashtra ATS detains Jharkhand Maoist). एटीएस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर दीपक यादव उर्फ कारु हुलास यादव का नाम 'सबसे वांछित नक्सलियों' की सूची में लिखा है.

एटीएस अधिकारी ने बताया कि झारखंड में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति का सदस्य यादव (45) इलाज कराने के लिए महाराष्ट्र आया था.

उन्होंने बताया कि एटीएस ने तड़के एक अभियान के तहत मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में एक चॉल पर छापा मारा और उसे पकड़ लिया. अधिकारी ने कहा कि एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस की ठाणे इकाई को यादव के बारे में खुफिया सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी की गई.

उन्होंने बताया कि झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले यादव के बाएं पैर में एक घाव था तथा वह पिछले दो महीने से इलाज के लिए नालासोपारा में था. उन्होंने कहा कि वह 2004 से भाकपा (माओवादी) की गतिविधियों में सक्रिय था.

अधिकारी ने कहा कि झारखंड पुलिस को इसके बारे में सूचना दे दी गई है और झारखंड से पुलिस का एक दल मुंबई पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि यादव को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद झारखंड पुलिस को सौंपा जाएगा.

पढ़ें- 700 माओवादी समर्थकों ने ओडिशा पुलिस और बीएसएफ के सामने आत्मसमर्पण किया

मुंबई : झारखंड के 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी को महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को पालघर जिले से पकड़ लिया (Maharashtra ATS detains Jharkhand Maoist). एटीएस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर दीपक यादव उर्फ कारु हुलास यादव का नाम 'सबसे वांछित नक्सलियों' की सूची में लिखा है.

एटीएस अधिकारी ने बताया कि झारखंड में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति का सदस्य यादव (45) इलाज कराने के लिए महाराष्ट्र आया था.

उन्होंने बताया कि एटीएस ने तड़के एक अभियान के तहत मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में एक चॉल पर छापा मारा और उसे पकड़ लिया. अधिकारी ने कहा कि एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस की ठाणे इकाई को यादव के बारे में खुफिया सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी की गई.

उन्होंने बताया कि झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले यादव के बाएं पैर में एक घाव था तथा वह पिछले दो महीने से इलाज के लिए नालासोपारा में था. उन्होंने कहा कि वह 2004 से भाकपा (माओवादी) की गतिविधियों में सक्रिय था.

अधिकारी ने कहा कि झारखंड पुलिस को इसके बारे में सूचना दे दी गई है और झारखंड से पुलिस का एक दल मुंबई पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि यादव को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद झारखंड पुलिस को सौंपा जाएगा.

पढ़ें- 700 माओवादी समर्थकों ने ओडिशा पुलिस और बीएसएफ के सामने आत्मसमर्पण किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.