ETV Bharat / bharat

मुंबई में दिशा सालियान की मौत का मामला, बढ़ सकती है आदित्य ठाकरे की मुश्किलें

मुंबई में दिशा सालियान सुसाइड केस में शिंदे सरकार एसआईटी (SIT) जांच करा सकती है. इससे ठाकरे गुट के विधायक आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है.SIT Inquiry in disha saliyan death case

Etv BharatAditya Thackeray SIT Inquiry in disha saliyan death case amid Maharashtra assembly winter session 2023
Etv Bharatमुंबई में दिशा सालियान की मौत का मामला, बढ़ सकती है आदित्य ठाकरे की मुश्किलें
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 7, 2023, 1:41 PM IST

मुंबई: दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है. चर्चा है कि शिंदे सरकार ठाकरे की एसआईटी जांच कराएगी. मंत्री दीपक केसरकर ने संकेत दिया है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान आत्महत्या मामले में पूर्व मंत्री और ठाकरे ग्रुप के विधायक आदित्य ठाकरे से जांच कराई जाएगी.

जांच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में एसआईटी करेगी. पिछले सत्र में गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने एसआईटी जांच के आदेश दिये थे. मिली जानकारी के मुताबिक दिशा सालियान की मौत को लेकर जांच का आदेश आज आने की संभावना है. एसआईटी टीम अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में काम करेगी. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि सुजाता सौनिक आज एसआईटी को लेकर आदेश जारी कर सकतीं हैं.

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, नितेश राणे और बीजेपी पिछले कुछ महीनों से दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे से जांच की मांग कर रहे हैं. नागपुर में पिछले शीतकालीन सत्र में गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसआईटी जांच के आदेश दिये थे. एक साल बाद गृह विभाग ने इस मामले में आदित्य ठाकरे की एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं.

तीन वर्ष पूर्व 8 जून 2020 को मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद दिशा सालियान की मौत हो गई थी. इसके ठीक 6 दिन बाद 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके आवास में मिला. इसके बाद मुंबई पुलिस ने दोनों मामलों की जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि दिशा सालियान की मौत बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी.

पुलिस ने इस मामले में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि इस मौत का कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. इस पृष्ठभूमि में दिशा सालियान की आत्महत्या के मामले में पूर्व मंत्री और ठाकरे समूह के विधायक आदित्य ठाकरे की एसआईटी जांच होने की संभावना जताई जा रही है. इसके चलते कहा जा रहा है कि सरकार सत्र के पहले ही दिन विपक्ष को बैकफुट पर लाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- अवैध रूप से डेलिसल रोड ब्रिज के उद्घाटन के लिए आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR

मुंबई: दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है. चर्चा है कि शिंदे सरकार ठाकरे की एसआईटी जांच कराएगी. मंत्री दीपक केसरकर ने संकेत दिया है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान आत्महत्या मामले में पूर्व मंत्री और ठाकरे ग्रुप के विधायक आदित्य ठाकरे से जांच कराई जाएगी.

जांच अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में एसआईटी करेगी. पिछले सत्र में गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने एसआईटी जांच के आदेश दिये थे. मिली जानकारी के मुताबिक दिशा सालियान की मौत को लेकर जांच का आदेश आज आने की संभावना है. एसआईटी टीम अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में काम करेगी. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि सुजाता सौनिक आज एसआईटी को लेकर आदेश जारी कर सकतीं हैं.

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, नितेश राणे और बीजेपी पिछले कुछ महीनों से दिशा सालियान मौत मामले में आदित्य ठाकरे से जांच की मांग कर रहे हैं. नागपुर में पिछले शीतकालीन सत्र में गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसआईटी जांच के आदेश दिये थे. एक साल बाद गृह विभाग ने इस मामले में आदित्य ठाकरे की एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं.

तीन वर्ष पूर्व 8 जून 2020 को मलाड में एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद दिशा सालियान की मौत हो गई थी. इसके ठीक 6 दिन बाद 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके आवास में मिला. इसके बाद मुंबई पुलिस ने दोनों मामलों की जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि दिशा सालियान की मौत बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी.

पुलिस ने इस मामले में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि इस मौत का कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. इस पृष्ठभूमि में दिशा सालियान की आत्महत्या के मामले में पूर्व मंत्री और ठाकरे समूह के विधायक आदित्य ठाकरे की एसआईटी जांच होने की संभावना जताई जा रही है. इसके चलते कहा जा रहा है कि सरकार सत्र के पहले ही दिन विपक्ष को बैकफुट पर लाने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें- अवैध रूप से डेलिसल रोड ब्रिज के उद्घाटन के लिए आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.