ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: 7,135 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 74 प्रतिशत मतदान - महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए हुए चुनाव में 74 प्रतिशत मतदान किया गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

Election Commission
निर्वाचन आयोग
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 9:48 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में रविवार को 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए हुए चुनाव में 74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मतदान सुबह साढ़े सात बजे आरंभ हुआ और शाम साढ़े पांच बजे समाप्त हुआ.

इन ग्राम पंचायतों में ठाणे (35), पालघर (62), रायगढ़ (191), रत्नागिरी (163), सिंधुदुर्ग (291), नासिक (188), धुले (118), जलगांव (122), अहमदनगर (195), नंदुरबार (117), पुणे (176), सोलापुर (169) और सतारा (259), सांगली (416), कोल्हापुर (429), औरंगाबाद (208), बीड (671), नांदेड़ (160), उस्मानाबाद (165), परभणी (119), जालना (254), लातूर (338), हिंगोली (61) शामिल हैं. इनके अलावा अमरावती (252), अकोला (265), यवतमाल (93), बुलढाणा (261), वाशिम (280), नागपुर (234), वर्धा (111), चंद्रपुर (58), भंडारा (304), गोंदिया (345), गढ़चिरौली (25) शामिल हैं.

मुंबई : महाराष्ट्र में रविवार को 7,135 ग्राम पंचायतों के लिए हुए चुनाव में 74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि मतदान सुबह साढ़े सात बजे आरंभ हुआ और शाम साढ़े पांच बजे समाप्त हुआ.

इन ग्राम पंचायतों में ठाणे (35), पालघर (62), रायगढ़ (191), रत्नागिरी (163), सिंधुदुर्ग (291), नासिक (188), धुले (118), जलगांव (122), अहमदनगर (195), नंदुरबार (117), पुणे (176), सोलापुर (169) और सतारा (259), सांगली (416), कोल्हापुर (429), औरंगाबाद (208), बीड (671), नांदेड़ (160), उस्मानाबाद (165), परभणी (119), जालना (254), लातूर (338), हिंगोली (61) शामिल हैं. इनके अलावा अमरावती (252), अकोला (265), यवतमाल (93), बुलढाणा (261), वाशिम (280), नागपुर (234), वर्धा (111), चंद्रपुर (58), भंडारा (304), गोंदिया (345), गढ़चिरौली (25) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - कुमारस्वामी के बेटे निखिल जद (एस) के गढ़ रामनगर से 2023 का लड़ेंगे चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.