ETV Bharat / bharat

राजस्थान सीएम रेस के बीच हरियाणा पहुंचे महंत बाबा बालकनाथ, बच्चों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए, देर रात जयपुर रवाना

राजस्थान में भाजपा की शानदार जीत के बाद आखिरकार आज स्पष्ट हो जाएगा कि पार्टी किसे मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपती है. हालांकि राजस्थान में सीएम को लेकर कई दिनों से बैठक चल रही थी. सीएम की रेस में रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ के संचालक महंत बाबा बालकनाथ का नाम भी आ रहा था. इस सिलसिले में महंत बालकनाथ पिछले कई दनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. बालकनाथ सोमवार, 11 दिसंबर को वापस रोहतक लौटे. इस दौरान उन्होंने बच्चों से साथ समय भी व्यतीत किया. इसके बाद देर रात वे जयपुर के लिए रवाना हो गए. आज जयपुर में विधायक दल की बैठक होनी है. (mahant balaknath rajasthan cm race)

Mahant Balaknath Reached Baba Mastnath Math rohtak
मस्तनाथ मठ के संचालक महंत बाबा बालकनाथ 11 दिसंबर को पहुंच रोहतक मठ.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 12:19 PM IST

रोहतक: राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा, आज यह स्पष्ट हो जाएगा. राजस्थान के नवनियुक्त पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है. राजस्थान सीएम की रेस में रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ के संचालक महंत बाबा बालकनाथ का नाम भी है. ऐसे में दिल्ली में लंबे समय तक डेरा डालने के बाद सोमवार, 11 दिसंबर को महंत बाबा बालकनाथ रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ में पहुंचे. इस दौरान महंत बाबा बालकनाथ तनाव मुक्त नजर आए. हालांकि सोमवार देर रात ही महंत बालकनाथ जयपुर के लिए रवाना हो गए.

रोहतक मठ लौटने पर लोगों से मिले महंत बाबा बालकनाथ: राजस्थान में चुनाव के बाद उथल-पुथल में अभी तक मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में बाबा बालकनाथ समेत तमाम बड़े नेता दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे. बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचते ही मठ के संचालक महंत बाबा बालकनाथ तनाव मुक्त नजर आए. इस दौरान उन्होंने मठ में मौजूद लोगों का हाल भी जाना. राजस्थान में सीएम रेस के बीच बाबा बालकनाथ तनाव मुक्त होने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उनका नाम भी राजस्थान सीएम की रेस में शामिल है.

आज होगा ऐलान कौन होगा राजस्थान का सीएम?: रोहतक पहुंचने के दौरान बाबा बालकनाथ ने मीडिया से किसी तरह की कोई बात नहीं की. उनके अनुयायी कयास लगा रहे हैं कि बाबा बालकनाथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे. वैसे मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में महंत बालकनाथ कह चुके हैं कि वह मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हैं. बावजूद इसके पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वे बखूबी उसका निर्वहन करेंगे.

राजस्थान सीएम रेस में महंत बाबा बालकनाथ का नाम: राजस्थान का सीएम बनने की चर्चाओं के बीच महंत बालकनाथ रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में बाबा मस्तनाथ सैनिक स्कूल के बच्चों के साथ वॉलीबॉल खेला और बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि यहां पढ़ाई या वेलफेयर में कोई परेशानी तो नहीं हो रही. इससे पहले मठ में उन्होंने माथा भी टेका. बता दें कि रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालकनाथ को राजस्थान सीएम के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. राजस्थान की तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में उन्हें राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

Mahant Balaknath Reached Baba Mastnath Math rohtak
दिल्ली से रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचे महंत बाबा बालकनाथ.

विद्यार्थियों से वेलफेयर सुविधाओं के बारे में जाना: वहीं, बाबा मस्तनाथ सैनिक स्कूल के निदेशक हंसराज ने बताया कि महंत बालकनाथ ने सैनिक स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों से वेलफेयर के बारे में पूछा. साथ ही यह भी जाना कि बच्चों को खाना, हॉस्टल आदि की सुविधाएं कैसी मिल रही हैं. इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी बातचीत की.

Mahant Balaknath Reached Baba Mastnath Math rohtak
दिल्ली से रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचे महंत बाबा बालकनाथ.

बच्चों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए महंत बालकनाथ: महंत बालकनाथ ने जब बच्चों को वॉलीबॉल खेलते हुए देखा तो उन्होंने भी वॉलीबॉल खेलने की इच्छा जताई. पहले बच्चों से खेलने के लिए पूछा तो सभी विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर हामी भर दी. जिसके बाद वे करीब 15-20 मिनट तक वॉलीबॉल खेलते नजर आए. साथ ही उन्होंने बच्चों का हौसला भी बढ़ाया.

Mahant Balaknath Reached Baba Mastnath Math rohtak
राजस्थान सीएम रेस की चर्चाओं के बीच महंत बालकनाथ रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में पहुंचे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी पर जनता का विश्वास और उनके कुशल नेतृत्व से जीता राजस्थान - महंत बालकनाथ

ये भी पढ़ें: कौन बनेगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री?, सियासी गलियारों में बालकनाथ के नाम की चर्चा तेज

रोहतक: राजस्थान का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा, आज यह स्पष्ट हो जाएगा. राजस्थान के नवनियुक्त पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है. राजस्थान सीएम की रेस में रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ के संचालक महंत बाबा बालकनाथ का नाम भी है. ऐसे में दिल्ली में लंबे समय तक डेरा डालने के बाद सोमवार, 11 दिसंबर को महंत बाबा बालकनाथ रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ में पहुंचे. इस दौरान महंत बाबा बालकनाथ तनाव मुक्त नजर आए. हालांकि सोमवार देर रात ही महंत बालकनाथ जयपुर के लिए रवाना हो गए.

रोहतक मठ लौटने पर लोगों से मिले महंत बाबा बालकनाथ: राजस्थान में चुनाव के बाद उथल-पुथल में अभी तक मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा नहीं की गई है. ऐसे में बाबा बालकनाथ समेत तमाम बड़े नेता दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे. बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचते ही मठ के संचालक महंत बाबा बालकनाथ तनाव मुक्त नजर आए. इस दौरान उन्होंने मठ में मौजूद लोगों का हाल भी जाना. राजस्थान में सीएम रेस के बीच बाबा बालकनाथ तनाव मुक्त होने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उनका नाम भी राजस्थान सीएम की रेस में शामिल है.

आज होगा ऐलान कौन होगा राजस्थान का सीएम?: रोहतक पहुंचने के दौरान बाबा बालकनाथ ने मीडिया से किसी तरह की कोई बात नहीं की. उनके अनुयायी कयास लगा रहे हैं कि बाबा बालकनाथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे. वैसे मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में महंत बालकनाथ कह चुके हैं कि वह मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हैं. बावजूद इसके पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वे बखूबी उसका निर्वहन करेंगे.

राजस्थान सीएम रेस में महंत बाबा बालकनाथ का नाम: राजस्थान का सीएम बनने की चर्चाओं के बीच महंत बालकनाथ रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में बाबा मस्तनाथ सैनिक स्कूल के बच्चों के साथ वॉलीबॉल खेला और बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि यहां पढ़ाई या वेलफेयर में कोई परेशानी तो नहीं हो रही. इससे पहले मठ में उन्होंने माथा भी टेका. बता दें कि रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालकनाथ को राजस्थान सीएम के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. राजस्थान की तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में उन्हें राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

Mahant Balaknath Reached Baba Mastnath Math rohtak
दिल्ली से रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचे महंत बाबा बालकनाथ.

विद्यार्थियों से वेलफेयर सुविधाओं के बारे में जाना: वहीं, बाबा मस्तनाथ सैनिक स्कूल के निदेशक हंसराज ने बताया कि महंत बालकनाथ ने सैनिक स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों से वेलफेयर के बारे में पूछा. साथ ही यह भी जाना कि बच्चों को खाना, हॉस्टल आदि की सुविधाएं कैसी मिल रही हैं. इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी बातचीत की.

Mahant Balaknath Reached Baba Mastnath Math rohtak
दिल्ली से रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचे महंत बाबा बालकनाथ.

बच्चों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए महंत बालकनाथ: महंत बालकनाथ ने जब बच्चों को वॉलीबॉल खेलते हुए देखा तो उन्होंने भी वॉलीबॉल खेलने की इच्छा जताई. पहले बच्चों से खेलने के लिए पूछा तो सभी विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर हामी भर दी. जिसके बाद वे करीब 15-20 मिनट तक वॉलीबॉल खेलते नजर आए. साथ ही उन्होंने बच्चों का हौसला भी बढ़ाया.

Mahant Balaknath Reached Baba Mastnath Math rohtak
राजस्थान सीएम रेस की चर्चाओं के बीच महंत बालकनाथ रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ में पहुंचे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी पर जनता का विश्वास और उनके कुशल नेतृत्व से जीता राजस्थान - महंत बालकनाथ

ये भी पढ़ें: कौन बनेगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री?, सियासी गलियारों में बालकनाथ के नाम की चर्चा तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.