बीड (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र में वैद्यनाथ मंदिर ट्रस्ट को धमकी भरा पत्र मिला है. पर्ली स्थित भगवान वैद्यनाथ मंदिर ट्रस्ट को धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मंदिर को आरडीएक्स विस्फोट से ध्वस्त नहीं करने के एवज में 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाली यह चिट्ठी ट्रस्ट के सचिव राजेश देशमुख को मिली. यह चिट्ठी स्थानीय डाकखाने से मंदिर को आने वाली चिट्ठियों में शामिल थी. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.
अधिकारी ने बताया कि चिट्ठी के अंत में नांदेड के एक व्यक्ति का नाम, पता और मोबाइल नंबर दिया हुआ है. पुलिस जानकारी का सत्यापन करा रही है.
पढ़ें- काशी विश्वनाथ मंदिर के पक्षकार को मिली जान से मारने की धमकी
जिले के प्रभारी मंत्री धनंजय मुंडे (District Guardian Minister Dhananjay Munde ) ने चिट्ठी के संबंध में ट्वीट किया और बताया कि इसकी सूचना राज्य के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल और राज्य के पुलिस महानिदेशक तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई के लिहाज से दे दी गई है.
(पीटीआई-भाषा)