मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज का बाघनख के लंदन के विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय में है. महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और मंत्री उदय सामंत ने इन बाघनखों को कुछ समय (तीन साल) के लिए भारत लाने का एक समझौता किया. उन्होंने लंदन में इस आशय के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. मंत्री सुधीर मुनगंटीवार जल्द ही इन बाघनखों को लेकर भारत लौटेंगे.
इतिहासकार ग्रांट डफ का दावा है कि भारत आने के बाद उन्हें सतारा के छत्रपति प्रताप सिंह महाराज ने उन्हें ये इनाम में दिया था. दावा किया जाता है कि इस बाघ का इस्तेमाल छत्रपति शिवाजी महाराज ने क्रूर अफजल खान को खत्म करने के लिए किया था.
इसे लेकर महाराष्ट्र बल्कि देश भर के लोगों में खास आकर्षण है. जिसे देखते हुए वन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और मंत्री उदय सामंत इन्हें भारत लाने के लिए लंदन गए हैं. इन दोनों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बाघ शावक को भारत लाने के लिए लंदन सरकार के साथ एक समझौता हस्ताक्षर किया है. इन बाघनखों को तीन साल के लिए भारत लाया जाएगा. ताकि शिवाजी के चाहने वाले इन बाघों को करीब से देख सकें.
-
#WATCH | Members of the Indian diaspora in London celebrate and raise slogans of 'Jai Shivaji, Jai Bhawani' after Maharashtra ministers Sudhir Mungantiwar and Uday Samant sign an MoU with Victoria and Albert Museum to bring back Chhatrapati Shivaji Maharaj's 'Wagh Nakh' (tiger… pic.twitter.com/ltXFTd0eG8
— ANI (@ANI) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Members of the Indian diaspora in London celebrate and raise slogans of 'Jai Shivaji, Jai Bhawani' after Maharashtra ministers Sudhir Mungantiwar and Uday Samant sign an MoU with Victoria and Albert Museum to bring back Chhatrapati Shivaji Maharaj's 'Wagh Nakh' (tiger… pic.twitter.com/ltXFTd0eG8
— ANI (@ANI) October 3, 2023#WATCH | Members of the Indian diaspora in London celebrate and raise slogans of 'Jai Shivaji, Jai Bhawani' after Maharashtra ministers Sudhir Mungantiwar and Uday Samant sign an MoU with Victoria and Albert Museum to bring back Chhatrapati Shivaji Maharaj's 'Wagh Nakh' (tiger… pic.twitter.com/ltXFTd0eG8
— ANI (@ANI) October 3, 2023
लंदन पहुंचकर मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने छत्रपति शिवाजी महाराज का बाघनख कुछ समय के लिए भारत लाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस मौके पर उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के बाघों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर सुधीर मुनगंटीवार ने यह भी कहा कि जब अन्याय बढ़ता है तो ईश्वर छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे युगपुरुष को क्रूर लोगों का विनाश करने के लिए भेजता है.