मुबंई : राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि भौगोलिक स्थितियां हमेशा बदलती रहती हैं. इसलिए यह उम्मीद की जाती है कि सिंधु नदी पश्चिम भारत का हिस्सा होगी. मुंबई में अरब सागर का असली नाम असली सिंधु सागर है.
राज्यपाल राजभवन में अशोक मोटवानी और संत कुमार शर्मा द्वारा लिखित 'इंडस वाटर्स स्टोरी' नामक पुस्तक और उत्तम सिन्हा द्वारा लिखित 'इंडस बेसिन इंटरप्टेड' नामक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे.
दोनों पुस्तकें भारत और पाकिस्तान के बीच अत्यधिक संवेदनशील जल बंटवारे के मुद्दे के इतिहास, वर्तमान स्थिति, चिंताओं और संभावनाओं पर आधारित है.
इस समय राज्यपाल ने कहा कि सिंधु सागर नाम का अर्थ अरब सागर है. इस कार्यक्रम में लेखक अशोक मोटवानी के साथ अमेरिकी दूतावास के मुंबई अधिकारी स्वर्गीय स्कॉट टिकनर भी मौजूद थे.
इसके अलावा इस अवसर डॉ. सतीश मोध, कोंकण प्रांत के टीम निदेशक, डॉ. शेषाद्री चारी, आयोजक के पूर्व संपादक, डॉ. आशीष चौहान, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य अधिकारी, अनूप जलोटा, भजन गायक, डॉ. राधाकृष्ण पिल्लई, एस. बालकृष्णन, बाल देसाई आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार ने धारावी में कोरोना नियंत्रित कर पेश किया उदाहरण : राज्यपाल