ETV Bharat / bharat

अतीक अहमद के भाई अशरफ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- असद अल्लाह की देन था, वापस ले लिया - असद पर अतीक अहमद का भाई अशरफ

शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ (Mafia Atiq Ahmed's brother Ashraf) ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि असद अल्लाह की देन था और उन्होंने ही उसे वापस ले लिया. सूत्रों का कहना है कि यूपी ATS भी अतीक और अशरफ पर FIR दर्ज करेगी.

Etv Bharat
माफिया अतीक अहमद Mafia Atiq Ahmed अतीक अहमद का भाई अशरफ mafia atiq ahmeds brother ashraf
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 7:01 AM IST

Updated : Apr 15, 2023, 9:01 AM IST

प्रयागराज: शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर प्रयागराज पुलिस मोतीलाल नेहरू कॉल्विन अस्पताल पहुंची. इस अस्पताल में माफिया बंधुओं का मेडिकल चेकअप किया गया. शुक्रवार को अतीक अहमद और अशरफ को कौशांबी से वापस प्रयागराज पुलिस लेकर पहुंची. असद के एनकाउंटर पर अशरफ ने मीडिया से कहा- अल्लाह की चीज़ थी, अल्लाह ने ले लिया.

शुक्रवार को पूछताछ के दौरान पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. अशरफ के साथ अतीक को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची. इसके पहले पुलिस हथियार बरामद करने के लिए दोनों को कौशांबी लेकर गई थी. दोनों को कौशांबी के रास्ते फतेहपुर तक ले जाना था, लेकिन अचानक बीच रास्ते से ही पुलिस वापस लौट आयी.

शुक्रवार को सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Mafia Atiq Ahmed's brother Ashraf) को मोतीलाल नेहरू काल्विन हॉस्पिटल लाया गया. यहां पर दोनों का मेडिकल चेकअप हुआ. अतीक अहमद ने बीपी लो होने की समस्या की बात कही थी. इसके बाद दोनों को यहां लाया गया था. अस्पताल से निकलते वक्त जब बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर अतीक से सवाल पूछा गया, तो उसने कुछ नहीं बोला. लेकिन अशरफ ने अपनी चुप्पी तोड़ दी, उसने कहा कि असद अल्लाह की देन था और अल्लाह ने उसे हमसे वापस ले लिया. इसके बाद दोनों को धूमनगंज थाने भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि तबीयत में सुधार होने के बाद अब पुलिस पूछताछ शुरू करेगी.

वहीं अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने कहा कि अतीक अहमद की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी. शुक्रवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर इन्हें अस्पताल लाया गया था. साथ ही अशरफ की भी मेडिकल परीक्षण किया गया है. असद के जनाजे में शामिल होने के लिए शनिवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे. शाइस्ता परवीन के सवाल पर विजय मिश्रा ने कहा कि इसके बारे में अभी वह कुछ नहीं बता सकते. कोर्ट ने कहा है कि प्रतिदिन इनका मेडिकल परीक्षण कराया जाए.

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद और अशरफ को लेकर कौशांबी पहुंची पुलिस, तबीयत बिगड़ने पर अतीक को प्रयागराज वापस लाया गया

प्रयागराज: शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर प्रयागराज पुलिस मोतीलाल नेहरू कॉल्विन अस्पताल पहुंची. इस अस्पताल में माफिया बंधुओं का मेडिकल चेकअप किया गया. शुक्रवार को अतीक अहमद और अशरफ को कौशांबी से वापस प्रयागराज पुलिस लेकर पहुंची. असद के एनकाउंटर पर अशरफ ने मीडिया से कहा- अल्लाह की चीज़ थी, अल्लाह ने ले लिया.

शुक्रवार को पूछताछ के दौरान पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. अशरफ के साथ अतीक को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची. इसके पहले पुलिस हथियार बरामद करने के लिए दोनों को कौशांबी लेकर गई थी. दोनों को कौशांबी के रास्ते फतेहपुर तक ले जाना था, लेकिन अचानक बीच रास्ते से ही पुलिस वापस लौट आयी.

शुक्रवार को सुरक्षा के बीच माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ (Mafia Atiq Ahmed's brother Ashraf) को मोतीलाल नेहरू काल्विन हॉस्पिटल लाया गया. यहां पर दोनों का मेडिकल चेकअप हुआ. अतीक अहमद ने बीपी लो होने की समस्या की बात कही थी. इसके बाद दोनों को यहां लाया गया था. अस्पताल से निकलते वक्त जब बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर अतीक से सवाल पूछा गया, तो उसने कुछ नहीं बोला. लेकिन अशरफ ने अपनी चुप्पी तोड़ दी, उसने कहा कि असद अल्लाह की देन था और अल्लाह ने उसे हमसे वापस ले लिया. इसके बाद दोनों को धूमनगंज थाने भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि तबीयत में सुधार होने के बाद अब पुलिस पूछताछ शुरू करेगी.

वहीं अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने कहा कि अतीक अहमद की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी. शुक्रवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर इन्हें अस्पताल लाया गया था. साथ ही अशरफ की भी मेडिकल परीक्षण किया गया है. असद के जनाजे में शामिल होने के लिए शनिवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे. शाइस्ता परवीन के सवाल पर विजय मिश्रा ने कहा कि इसके बारे में अभी वह कुछ नहीं बता सकते. कोर्ट ने कहा है कि प्रतिदिन इनका मेडिकल परीक्षण कराया जाए.

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद और अशरफ को लेकर कौशांबी पहुंची पुलिस, तबीयत बिगड़ने पर अतीक को प्रयागराज वापस लाया गया

Last Updated : Apr 15, 2023, 9:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.