प्रयागराज: गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की प्रयागराज में पेशी पर लाने के बाद से लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी और पांच लाख का इनामी उसका तीसरे नंबर का बेटा असद गुरुवार को ढेर कर दिया गया. उसके बाद अब अतीक पर एटीएस का भी शिकंजा कस सकता है. एटीएस की टीम ने शुक्रवार की शाम प्रयागराज के धूमनगंज थाने में पहुंचकर अतीक अहमद और अशरफ से पूछताछ की है.
गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में पुलिस की तरफ से कस्टडी रिमांड के लिए दी गई अर्जी में लिखे हुए अतीक और अशरफ के बयान ने माफिया बंधुओं को और भी ज्यादा मुश्किल में डाल दिया है. अर्जी के मुताबिक अतीक और अशरफ के पास पाकिस्तान से असलहे और कारतूस आते रहे हैं. दोनों माफिया पंजाब के रास्ते ड्रोन से पाकिस्तान से असलहे और कारतूस मंगवाते थे.
इसके साथ ही उनका आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से रिश्ता होने की बात भी सामने आई है. जिसकी जांच करने के लिए एटीएस की एक टीम प्रयागराज पहुंच गई है. इस टीम ने पुलिस कस्टडी में अतीक अशरफ से पूछताछ की है. प्रयागराज के धूमनगंज थाने में गुरुवार की रात से अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस की ओर से कोर्ट में दी गई अर्जी में यह भी बताया गया है कि अतीक ने अपना संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से बताया है. इन्ही संगठनों से संबंध की वजह अतीक गैंग के पास हथियारों की कोई कमी नहीं होती थी. इस खुलासे के बाद देश भर की खुफिया एजेंसियों ने भी इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जिसके तहत एटीएस जांच पड़ताल करने प्रयागराज पहुंच गई.
एटीएस ने अतीक और अशरफ से अलग अलग पूछताछ की. उसके बाद दोनों को आमने सामने बैठाकर भी सवाल जवाब किए गए. एटीएस ने उनके पास पाकिस्तान से आने वाले हथियारों के बारे में जानकारी हासिल की. इसके साथ ही यह भी पूछा कि उनका आईएसआई से कैसे संपर्क हुआ. लश्कर ए तैयबा से रिश्ता कैसे जुड़ा. आईएसआई और लश्कर ए तैयबा से सपंर्क करने की उन्हें क्या जरूरत पड़ी या इन संगठनों ने उनसे संपर्क किया तो किसके जरिये किया.
ये कुछ ऐसे सवाल थे जिसके बारे में एटीएस ने उनसे सवाल जवाब किए हैं. हालांकि, एटीएस अभी ज्यादा देर तक अतीक अशरफ से सवाल नहीं कर सकी है. क्योंकि पुलिस और एसटीएफ की टीम उमेश पाल हत्याकांड की जांच पड़ताल के लिए दोनों माफिया को लेकर बाहर चली गई है.