पटना : बिहार के बांका जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर नवटोलिया गांव में सुबह आठ बजे के करीब भयंकर विस्फोट हुआ है. विस्फोट की वजह से मस्जिद से सटे मदरसा पूरी तरह से जमींदोज हो गया है. घटनास्थल से काफी दूर तक विस्फोट का मलबा बिखर गया है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
हर तरफ धुआं-धुआं
नवटोलिया के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे भयंकर विस्फोट की आवाज सुनाई दी. इसके बाद आसमान में धुआं दिखाई देने लगा. ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट में जमींदोज हुआ मदरसा पिछले 2 महीने से बंद है. अभी फिलहाल यहां बच्चों की पढ़ाई नहीं चल रही है.
पढ़ें - सागर धनखड़ हत्या मामला : गवाहों को पुलिस सुरक्षा देने का आदेश
विस्फोट के कारणों का पता नहीं
विस्फोट की सूचना के बाद टाउन थाना की पुलिस नवटोलिया पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. विस्फोट के कारणों का पता लगा रही है. इसके लिए ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है. टाउन थाना अध्यक्ष शंभू नाथ यादव ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही हादसे के बारे में कुछ कहा जा सकता है.