जबलपुर : मध्य प्रदेश पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार से तीन महिलाओं को बचाया है. इन महिलाओं से शादी पार्टियों में अश्लील डांस कराया जाता था. महिलाओं को मध्य प्रदेश के जबलपुर से बिहार लाने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो अन्य आरोपी राम सागर और लव कुश कुमार फरार हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. सूत्रों के मुताबिक, तीनों महिलाओं में से एक ने जबलपुर एसपी को कॉल कर अपनी आपबीती बतायी थी. एसपी की तत्परता से महिलाएं आरोपियों के चंगुल से छूट गईं.
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को एक पीड़ित महिला ने फोन पर जानकारी दी कि जबलपुर के शनि सोंधिया और निधि सोंधिया (पति-पत्नी) ने उसे और अन्य तीन महिलाओं को बिहार में अच्छी नौकरी दिलाने की बात कही थी. ये तीनों महिलाएं अन्य एक व्यक्ति पिंटू कुमार ठाकुर के साथ बिहार चली गईं. यहां पर शनि और निधि ने बिहार निवासी राम सागर और लवकुश कुमार को महिलाओ को सौंप दिया. आरोपी इन तीनों महिलाओं से शादी और पार्टियों में अश्लील डांस करवाते थे. इतना ही नहीं, इन युवतियों को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा जाता था.
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया. उसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस की एक टीम बिहार जाकर तीनों महिलाओं को मुक्त करवाने के लिए बिहार पुलिस की भी मदद ली. इस दौरान दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर मौके से ना सिर्फ तीनों महिलाओं को बचाया, बल्कि शनि और निधि सहित पिंटू कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया. तीनों महिलाओं की शिकायत पर मदन महल थाना पुलिस ने शनि सोंधिया, निधि सोंधिया और पिंटू कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 365, 342 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. जबलपुर एसपी का कहना है कि पुलिस राम सागर और लव कुश की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उनको पकड़ने के लिए जबलपुर की एक टीम अभी भी बिहार में रुकी हुई है.